शिल्पा शेट्टी के परिवार पर इस वक्त मुसीबतों का पहाड़ टूट हुआ है। उनकी फैमिली से एक समस्या जाना का नाम नहीं ले रही कि इस बीच दूसरी सामने आकर खड़ी हो रही है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पहले से ही अपने पति राज कुंद्रा की वजह से जबरदस्त विवादों में फंसी हुई है। इस बीच एक और परेशानी उनके परिवार पर आ गई।
धोखाधड़ी का शिकार हुई सुनंदा शेट्टी
ये नई मुसीबत जुड़ी हुई है शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी से। दरअसल, सुनंदा शेट्टी एक धोखाधड़ी से जुड़े मामले का शिकार हो गई हैं। इसके लिए उन्होंने खुद मुंबई पुलिस में एक केस दर्ज कराया है। सुनंदा ने सुधाकर घारे नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस किया 1.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में। पुलिस के मुताबिक सुनंदा शेट्टी ने आरोप लगाए हैं कि सुधाकर घारे ने उन्हें फर्जी दस्वावेज दिखाकर प्रॉपर्टी बेच दीं।
सुनंदा शेट्टी ने आरोपों के मुताबिक 2019-20 में उन्होंने 2019-2020 करजत में एक जमीन को लेकर डील की थी। सुधाकर ने फर्जी पेपर दिखाकर उन्हें जमीन बेच दी और इसके लिए 1.60 करोड़ रुपये भी ले लिए। बाद में जब जमीन का सच सामने आया तो सुधाकर ने पैसा वापस करने से इनकार कर दिया। साथ ही उसने ‘जो करना है, कर लो’ धमकी भी दी थी। शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के आरोपों पर फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी।
नहीं कम हो रही शिल्पा-राज की मुश्किलें
दूसरी तरफ पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जबसे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी इस केस में हुई है, ये मामला जबरदस्त सुर्खियों में है। एक तरफ जहां कुंद्रा जेल में बंद है, तो दूसरी शिल्पा और राज पर शेयर बाजार रेगुलेटरी बॉडी (SEBI) ने जुर्माना भी लगा दिया। इनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनसाइड ट्रेडिंग के बाजार के नियमों को तोड़ने का दोषी पाए जाने पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
11 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में राज
वहीं कोर्ट से भी राज कुंद्रा को फिलहाल कोई भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही। कोर्ट ने कुंद्रा को फिलहाल 11 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। 19 जुलाई को वो पोर्न कंटेंट बनाने और उसे ऐप के जरिए प्रसारित करने में अरेस्ट हुए थे। जमानत के लिए राज कुंद्रा ने याचिका भी लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।