कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के अचानक से हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद वे चर्चा में बने हुए है। बीते कुछ दिनों पहले राजू को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद से ही वे एस्स में भर्ती है। हालांकि इस बीच अभिनेता शेखर सुमन ने बड़ा खुलासा किया है।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके फैंस और परिजन काफी परेशान है। जल्द उनके स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे है। ऐसे में उनके परिवार राजू की हेल्थ की जानकारी साझा करते रहते है। लेकिन अब अभिनेता शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शेखर का कहना है कि बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही राजू को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी थी।
शेखर सुमन का बड़ा खुलासा
शेखर सुमन ने बताया कि 15 दिन पहले ही कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर आए थे। तब सेट पर ही शेखर सुमन की मुलाकात राजू श्रीवास्तव से हुई थी। शेखर सुमन ने बताया कि ऐसे में उन्होंने राजू श्रीवास्तव को उनकी हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी थी।
राजू से हुई थी ये बात
शेखर सुमन ने आगे बताया कि हम दोनों ने वैनिटी वैन में काफी समय बातचीत की। इस दौरान राजू दिखने में बेहद कमजोर लग रहे थे। उनकी ऐसी हेल्थ देखते हुए शेखर ने उन्हें ज्यादा परेशान नही होने की बात कही थी।
राजू ने जवाब में कहा
शेखर ने आगे कहा कि उन्होंने राजू को उनकी सेहत पर ध्यान रखने को कहा था। जिस पर राजू ने कहा था कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है और वे बिल्कुल ठीक है। हालांकि ठीक इसी मुलाकात के 15 दिन बाद राजू के एम्स में भर्ती होने की जानकारी मिली। राजू और शेखर सुमन दोनों एक दूसरे को तकरीबन 25 सालों से जानते है। ये दोनों ही रिपोर्टर नामक एक शो में साथ काम कर चुके है। शेखर सुमन ने आगे बताया कि वे लगातार राजू के परिवार से संपर्क में बने हुए है।
सेहत में हो रहा सुधार
बता दें कि डॉक्टर राजू की बारीकी से निगरानी कर रहे है। साथ ही उनकी सेहत में सुधार भी देखा जा रहा है। हालांकि राजू अब भी वेंटिलेटर पर ही है। डॉक्टरों के मुताबिक, राजू को होश में आने में लगभग एक हफ्ते का समय और लग सकता है। फैंस और परिजनों को उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
कैसे हुई थी तबीयत खराब
मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव जिम करते समय अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें मौके पर ही अस्पताल पहुंचाया गया। राजू के चैकअप के डॉक्टर ने उनके दिल का दौरा पड़ने की बात बताई।