डंकी फिल्म के सेट से शाहरुख खान की फोटो हुई लीक, तस्वीर हुई वायरल…

डंकी फिल्म के सेट से शाहरुख खान की फोटो हुई लीक, तस्वीर हुई वायरल…

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी है। लेकिन इसी बीच डंकी के सेट से शाहरुख खान की एक फोटो लीक हो गई। जो सोशल मीडिया पर लीक होते ही वायरल हो गई। 

शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है, ऐसे में वे फिलहाल डंकी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म के सेट से शाहरुख खान की एक तस्वीर लीक हो गई और काफी वायरल हो रही है। इस लीक फोटो में शाहरुख काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे है। फोटो में शाहरुख खान ने चैक शर्ट पहनी हुई है। शर्ट के ऊपरी बटन खुले, बाल बिखरे, साथ ही हल्की दाढ़ी के साथ हाथ में कड़ा पहने वे बेहद कुल लुक में नजर आ रहे है। साथ में तापसी पन्नू भी दिखाई दे रही है।

फिल्म के कुछ हिस्से विदेशों में होंगे शूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और तापसी यूरोप और यूके के कई अलग-अलग जगहों पर शूट करने वाले है। डंकी फिल्म के कुछ हिस्सों को विदेशों में फिल्माया जाएगा जबकि बाकी के हिस्सों को पंजाब में शूट किया जाएगा।

शूटिंग के दौरान बाइक चलाते दिखेंगे शाहरुख

बता दें कि डंकी फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान पंजाब के आउटर लोकेशंस पर करेंगे। जहां शाहरुख बाइक चलाते और गाना गाते दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट तापसी पन्नू दिखाई देंगी। फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे है। ये फिल्म अगले साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here