बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के फैंस लंबे समय से जिस वक्त का इंतेजार कर रहे थे वो अब आखिरकार आ ही गया। शाहरुख की मोस्ट अवेटेड मूवी “पठान” की रिलीज डेट अब आखिरकार सामने आ ही गई। इस फिल्म के जरिए 4 सालों के लंबे इंतेजार के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।
जीरो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद से ही शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए। उन्होंने लंबा ब्रेक लिया। इस बीच शाहरुख के लाखों-करोड़ों चाहने वाले अपने पसंदीदा स्टार की वापसी के इंतेजार में बैठे हैं। शाहरुख की फिल्म पठान काफी वक्त से चर्चाओं में हैं।
अब आज 2 मार्च को इस फिल्म का एक टीजर सामने आया है, जिसे देखने के बाद शाहरुख के फैंस खुशी से झूठ उठे। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई। शाहरुख की पठान मूवी अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 25 जनवरी 2023 को आएगी।
बात इसके टीजर की करें तो शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एक मिनट 04 सेकेंड के इस टीजर में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।
टीजर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है। जिसमें वो तिरंगे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद दीपिका पादुकोण आती हैं। जॉन और दीपिका दोनों ही पठान के किरदार के बारे में लोगों को बताते हैं। और फिर इसके बाद एंट्री होती हैं शाहरुख खान की। टीजर में शाहरुख की धुंधली सी झलक देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही वो एक दमदार डायलॉग बोलते हुए भी नजर आते हैं।
पठान का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने एक पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “मैं जानता हूं कि ये थोड़ा लेट है। लेकिन डेट याद रखता। पठान का समय अब शुरू होता है।” इसके साथ ही शाहरुख ने पठान की रिलीज डेट की अनाउंस कर दी।
पठान का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। शाहरुख के फैंस इसे देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वो किंग खान की झलक पाकर काफी उत्साहित हो गए। ट्विटर पर लोगों ने टीजर देखने के बाद कुछ यूं रिएक्ट किया…
बताया जा रहा है कि पठान शाहरुख की बिग बजट मूवी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ है। जैसा कि टीजर से साफ हो गया कि इसमें शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी में आपको सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिलेगा। शाहरुख की पठान यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। वहीं सिद्धार्थ आनंद ने इसे डायरेक्ट किया है। मूवी हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी।