फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना अहम योगदान दिया है. ऐसे ही एक एक्टर शाहरुख़ ख़ान, जिन्हें “किंग खान” के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली एक्टर हैं. शाहरुख़ ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में टेलीविजन धारावाहिकों से की, लेकिन 1992 में फिल्म “दीवाना” से बड़े पर्दे पर कदम रखा और 30 सालो से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
बॉलीवुड में शाहरुख़ का करियर
बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान ने आपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म “दीवाना” से की थी. शाहरुख़ ने अपने करियर में रोमांस, ड्रामा, और एक्शन जैसी कई शैलियों की फिल्मों में काम किया है. “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,” “कभी ख़ुशी कभी ग़म,” “चक दे! इंडिया,” और “गुंडाराज” जैसी उनकी फ़िल्में क्लासिक मानी जाती हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जिनमें फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सम्मान शामिल हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हुए उन्हें 30 से ज्यादा साल हो गए है. लेकिन साल 2018 और 2021 में एक ऐसा दौर आया, जिससे यह स्टार बुरी तरह से टूट गया. दरअसल, शाहरुख खान की ‘फैन’, ‘डियर जिदंगी’, ‘जब हैरी मेट सेजल सेजल’ जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पांस मिला, तो उन्हें ‘जीरो’ से उम्मीद हुई. ‘जीरो’ में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थीं. आनंद एल राय की इस फिल्म के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूटे. 5 साल तक सिनेमाघरों से दूर रहे. उनके सुपरस्टार वाले टैग हटने लगा था. उनकी आलोचनाएं हो रही थीं.
आगे पढ़े : दीपिका पादुकोण ने शेयर की बेटी की पहली PHOTO, दिवाली पर किया नाम का खुलासा .
25 दिन जेल में रहा बेटा
इस बीच, 2021 में शाहरुख खान पर एक और मुसीबत आई. उनके बेटे आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने पकड़ लिया. उनके बेटे पर एक क्रुज शिप पर हो रही कथित रेव पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा. पूछताछ के लिए आर्यन को 25 दिनों तक जेल में बिताने पड़े. इस दौरान शाहरुख ने लोगों से दूरी बना ली. खूब आलोचना हुई. 4 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई थी. हालांकि मई 2022 में आर्यन पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए गए और उन्हें जेल से रिहा कर दिया था.
फिल्मों में किस साल किया कमबैक
इस दौरान बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में आई, जिनमें शाहरुख खान ने कैमियो किए, जिनमें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन’, ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ शामिल है. वही साल 2023 की जनवरी में शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर ‘पठान’ से कमबैक किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. फिर शाहरुख की ‘जवान’ आई और इसने शाहरुख का स्टारडम कई गुणा बढ़ा दिया. साल के आखिरी में आई ‘डंकी’ भी सुपरहिट हुई. इस तरह शाहरुख के लिए 2023 कमबैक ईयर रहा. उनका खोया हुआ स्टारडम मिला.
वर्कफ्रंट पर शाहरुख़ खान
अगर शाहरुख़ के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 किंग खान के लिए लकी रहा. बैक टू बैक फ्लॉप के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की पठान से लेकर जवान मूवी का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा दिखा. वही अब शाहरुख़ के फैन्स को उनकी मचअवैटेड फिल्म “किंग” का इंतज़ार हैं. जिसमें वो बेटी सुहाना संग दिखने वाले हैं. इसके अलवा वे अपनी समाजिक सक्रियता और चैरिटी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. इसके अलावा, शाहरुख़ ख़ान एक सफल व्यवसायी भी हैं, जिनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स नाम की IPL क्रिकेट टीम है.
आगे पढ़े : रिंकू सिंह की दीवाली पर बंपर कमाई: KKR ने 55 लाख से बढ़ाकर किया 13 करोड़ का रिटेन.