फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लोगों के लिए नाम और पहचान बनाना बहुत मुश्किल काम होता है. मुंबई जैसे बड़े शहर में आकर अपनी अलग जगह बनाने में हर किसी को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन दिल्ली के एक लड़के ने ये कर दिखाया. जी हां, हम बात शाहरुख खान की कर रहे हैं. शाहरुख खान अपनी मेहनत की वजह से आज बॉलीवुड के बादशाह बनकर बैठे है और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
शाहरुख यूं ही बॉलीवुड के बादशाह नहीं बने. इस नाम को बनाने में उन्होनें कड़ी मेहनत की हैं. दिल्ली के रहने वाले इस लड़के को ना सिर्फ देश में काफी प्यार मिलता है, बल्कि विदेश में भी उनको उतना ही पंसद किया जाता है. वैसे तो हर कोई शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ बुलाता है, क्योंकि फिल्मों में उनका रोमांस करने का अंदाज सबसे अलग और जुदा है. लेकिन फिल्मों के साथ-साथ वो रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं.
18 साल की उम्र में गौरी से हुआ था प्यार
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. जब वो सिर्फ 18 साल के थे तब ही उन्हें गौरी से प्यार हो गया था. शाहरुख और गौरी पहली बार एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. गौरी वहां किसी और के साथ डांस कर रही थी. शाहरुख भी उनके साथ डांस करना चाहते थे, लेकिन गौरी में इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये कह दिया कि वो अपने बॉयफ्रेंड का इंंतेजार कर रही है. ये सुनकर शाहरुख खान शॉक हो गए थे.
हालांकि बाद में शाहरुख को ये पता चला कि गौरी झूठ बोल रही थीं और उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है. इसके बारे में खुलासा किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. शाहरुख पहली नजर में ही गौरी पर दिल हार बैठे थे. फिल्मों में रोमांस करने वाले शाहरुख असल जिंदगी में कितने रोमांटिक है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो गौरी के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि उन्हें ढूंढ़ने के लिए मुंबई जैसे शहर में कई दिनों तक भटके थे.
गौरी को ढूंढ़ने दिल्ली से मुंबई गए थे शाहरुख
एक बार गौरी बिना शाहरुख को बताए दिल्ली से मुंबई तक पहुंच गई थी, इस दौरान शाहरुख को ये अहसास हो गया कि वो उनके बिना बिलकुल भी नहीं रह सकते. शाहरुख अपने दोस्तों के साथ गौरी को ढूंढ़ने के लिए मुंबई तक पहुंच गए थे. लेकिन यहां गौरी उनको इतना आसानी से नहीं मिली. मुंबई जैसे बड़े शहर में उनको ढूंढ़ने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े. लेकिन इसके बाद शाहरुख और गौरी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. 25 अक्टूबर,1991 को इन दोनों ने शादी कर ली.
इन दोनों की शादी होना इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि शाहरुख मुस्लिम थे और गौरी हिंदू. गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे, शाहरुख ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन कहते हैं ना कि अगर प्यार सच्चा हो तो उसमें कोई भी रुकावट नहीं आ सकती. शाहरुख आखिरकार गौरी के माता-पिता को मनाने में कामयाब हो गए.
दोनों ने तीन बार की हैं शादी
शाहरुख और गौरी ने सबसे पहले 26 अगस्त 1991 को कोर्ट में जाकर शादी की. इसके बाद दोनों ने निकाह भी किया जिसमें गौरी के नाम को बदलकर आयशा रखा गया. फिर आखिरकार 25 अक्टूबर 1991 को दोनों ने हिंदू रिती रिवाज के हिसाब से शादी की और हमेशा के लिए एक हो गए. शाहरुख और गौरी की शादी को इतने साल हो गए लेकिन दोनों के प्यार को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे इनकी कल ही बात हो.