शाहरुख खान ने रचा इतिहास
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं और उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग (besharam rang Controversy) की वजह से चर्चा में बनी हुई है. जिसके बाद इस फिल्म को बॉयकॉट (Boycott) करने की धमकी दी जा रही है. वहीं इस विवाद के बीच बॉलीवुड के किंग खान ने इतिहास रच डाला है. जिसके बाद से उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं.
Also Read- Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी ‘भगवा बिकिनी’, कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल.
शाहरुख 50 महान एक्टर्स की लिस्ट में शामिल
एक बड़ी इंटरनेशनल एंपायर मैगजीन (International Empire Magazine) में अब तक के 50 सबसे महान एक्टर्स की लिस्ट निकाली है और इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान ने भी जगह बनाई है. शाहरुख खान के लिए ये ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि इस लिस्ट में वो इकलौते भारतीय एक्टर (Indian actor) हैं जिन्हें महान घोषित किया गया है. इस लिस्ट में कई बड़े हॉलीवुड एक्टर्स का नाम भी शामिल है. शाहरुख को बेहतरीन अभिनय और लंबे करियर के जरिए सिनेमा में योगदान देने के लिए इस लिस्ट में जगह मिली है.
मैगजीन में नजर आए यादगार किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम 50 सबसे महान एक्टर्स के बीच शामिल करते हुए उनके कई यादगार किरदारों के बारे में भी बताया गया है. जिसमें ‘कुछ कुछ होता है’ में राहुल खन्ना, संजय लीला भंसाली की फिल्म में ‘देवदास’, आशुतोष गोवारिकर की ‘स्वदेश’ में मोहन भार्गव और ‘माई नेम इज खान’ में रिजवान खान शामिल हैं.
इन एक्टर्स का नाम भी है शामिल
इस लिस्ट में किंग खान को शामिल करने से पहले शाहरुख खान की कई और फिल्मों की बात करते हुए दुनिया भर में मौजूद फैन बेस को भी देखा गया है. बता दें कि इस लिस्ट में मार्लोन ब्रैंदो, टॉम हैंक्स और केट विंसलेट जैसे एक्टर्स को भी शामिल किया गया है.