बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉटेंड भाई’ रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने सामने आ चुके है, जिसे फैंस काफी पसंद करते नजर आ रहे है। सलमान के फैंस को अब इंतेजार है, तो मूवी के रिलीज होने का। और उसकी तारीख भी अब काफी नजदीक आ गई है। 13 मई को सलमान की राधे रिलीज होने जा रही है।
राधे पर लगाए गए 21 कट
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया। लेकिन अब खबर है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद सलमान खान खुद ही अपनी इस फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला रहे हैं। जी हां, खबरों की मानें तो सलमान ने अपनी फिल्म के एक या दो नहीं बल्कि 21 कट लगवाएं है। मूवी से कुछ सीन्स और डायलॉग्स हटाए गए हैं। ऐसा सलमान खान ने क्यों किया और किन सीन्स पर उन्होंने कैंची चलाई, आइए इसके बारे में आपको बता देते हैं…
दरअसल, सलमान खान के फैंस बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई है। इसलिए सलमान अपने फैंस को ध्यान में रखकर फैमिली इंटेरनटेनमेंट मूवी बनाने की ही कोशिश करते हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से फिल्म से ऐसे कुछ सीन्स को हटा दिया गया, जिसे फैमिली साथ में देखने में असहज हो।
इन सीन्स-डायलॉग्स को हटाने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म से ड्रग्स से जुड़े कुछ सीन्स को हटाया गया है। दरअसल, मूवी में कुछ ऐसे सीन्स थे, जहां एक छोटे बच्चे को ड्रग्स लेते दिखाया गया। ऐसे 6 सीन्स को मेकर्स ने फिल्म से हटवा दिया। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने पुलिस स्टेशन के बाहर अजान वाले सीन्स को भी फिल्म से हटा दिया।
‘स्वच्छ भारत अभियान’ के खुद सलमान खान भी सपोर्टर है। फिल्म के एक डायलॉग में सलमान ने स्वच्छ मुंबई बोला था, जिसे बदला गया। इसको बदलकर अब ‘स्वच्छ भारत’ करने की खबर है। ऐसे ही कुछ 21 सीन्स और डायलॉग को फिल्म से हटवाया गया है।
OTT पर भी रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि सलमान की राधे का लंबे वक्त से इंतेजार उनके फैंस कर रहे हैं। वैसे तो ये मूवी पिछले साल ही ईद के मौके पर रिलीज हो जाती, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। सलमान ने इस ईद पर मूवी को रिलीज करने का फैसला किया। लेकिन फिर से देश में वायरस का कहर छाया हुआ है। जिसके चलते इसे सिनेमाघरों के साथ OTT पर भी रिलीज करने का फैसला लिया गया।
मौजूदा हालातों की वजह से देश के अलग-अलग में सीमित रूप से ही राधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी। OTT पर रिलीज होने वाली ये सलमान खान की पहली फिल्म बनेगी। फिल्म में सलमान खान के साथ एक बार फिर दिशा पाटनी नजर आएगी। इसके अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में होंगे।
सलमान के करियर की होगी सबसे छोटी फिल्म?
फिल्म से जुड़ी कुछ और बातें भी सामने आई है, जिसमें एक ये कि राधे सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्म होगी। खबरों की मानें तो फिल्म का रन टाइम सिर्फ 114 मिनट यानि एक घंटा 54 मिनट का होगा। हालांकि इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।
फिल्म की कमाई से करेंगे मदद
वहीं राधे फिल्म से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भी अच्छे काम के लिए किया जाएगा। दरअसल, हाल ही में ये बात सामने आई है कि राधे की कमाई का एक हिस्सा सलमान कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देंगे। इसका इस्तेमाल ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर्स और वेंटिलेटर की कमी को दूर करने के लिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये फैसला सलमान और जी एंटरटेनमेंट ने मिलकर लिया।