सलमान खान की वो फिल्म जिसका इंतेजार उनके फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे, वो आखिरकार रिलीज हो गई। राधे को वर्ल्डवाइड थिएटर्स के साथ ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया। भले ही इस बार कोरोना महामारी के साए के बीच सलमान के फैंस भाईजान की मूवी का थिएटर्स में मजा नहीं उठा पाएंगे, लेकिन घर बैठकर इससे एंटरटेंन जरूर हो सकते हैं।
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से ईद पर ये मूवी रिलीज नहीं हो पाई थीं। लेकिन इस बार उन्होंने फैंस से की गई कमिटमेंट को पूरा किया और ईद पर ही अपनी फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि इसके लिए सलमान को OTT का सहारा लेना पड़ा। राधे को ZEEPlex और ZEE5 पर देखा जा सकता है।
अब अगर आप भी सलमान खान की राधे को देखने का प्लान बना रहे है, तो इससे पहले फिल्म का रिव्यू बता देते हैं। फिल्म की कहानी क्या है? किरदारों की एक्टिंग कैसी है? सोशल मीडिया पर इसको कैसा रिस्पॉन्स दिया जा रहा है? आइए इसके बारे में बात कर लेते हैं…
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
सबसे पहले बात करते है फिल्म की कहानी की। मूवी में राधे (सलमान खान) एक एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट पुलिस अफसर के रोल में नजर आ रहे हैं। राधे 10 सालों में 97 एनकाउंटर को अंजाम दे चुके है और उसका 23 बार ट्रासंफर भी हुआ। राधे के काम करने का तरीका सबसे अलग होता है। वो अपनी ड्यूटी से संस्पेंड होते है, लेकिन एक खास मिशन के लिए उन्हें बुलाया जाता है। ये मिशन है, मायानगरी मुंबई के युवाओं को ड्रग्स के नशे से बाहर निकालने का। राधे का ये मिशन राणा (रणदीप हुड्डा) के खिलाफ होता है, जो मुंबई शहर पर कब्जा करना चाहता है। रणदीप हुड्डा फिल्म में नेगेटिव निभा रहे है।
जानिए एक्टिंग में कितना दम?
इसके अलावा मूवी में दिशा पाटनी भी है, जो ‘भारत’ के बाद सलमान खान के साथ फिर नजर आ रही है। राधे को दिया (दिशा पाटनी) से प्यार हो जाता है, जो उसके सीनियर यानि जैकी श्रॉफ की छोटी बहन होती है। यानि फिल्म में एक्शन के साथ साथ रोमांस का तगड़ा भी आपको देखने को मिलेगा। इसके अलावा फिल्म में कॉमेडी के भी कुछ सीन्स दिखाए गए है।
अब बात करते है एक्टिंग की। फिल्म में सलमान खान काफी एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सलमान की एक्टिंग को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी में सलमान का लुक वॉटेंड जैसा ही लग रहा है। हालांकि विलेन के तौर पर रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। वहीं बात दिशा पाटनी की करें तो वो हॉट और ग्लैमरेज रोल में नजर आ रही है।
फिल्म को थोड़ा कमजोर माना जा रहा है। इसमें कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन, डायलॉग सबकुछ है, लेकिन इमोशन की कमी देखने को मिल सकती है, जिससे फिल्म के साथ कनेक्ट करना थोड़ा मुश्किल होगा। फिल्म ठीक ठाक है, जिसे एक बार तो देखा जा ही सकता है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया जा रहा है। भाईजान के फैंस मूवी को काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोग नेगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं। राधे को सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं, देखिए…