चीन से फैले कोरोना वायरस ने हर किसी की लाइफ को काफी प्रभावित किया। देश में आम जनजीवन पटरी पर लौटने ही लगा था कि इसी बीच वायरस ने दोबारा अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया और पहले से भी खतरनाक रूप में। बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है।
राधे की रिलीज पर फिर छाया संकट
एक तरफ तो कई दिग्गज कलाकार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दूसरी ओर एक बार फिर से फिल्मों के थिएटर में रिलीज होने पर खतरा मंडराने लगा है। जब से देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी, किसी बड़े सितारे की फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई। हालांकि कुछ फिल्में थिएटर में आने वाली है, लेकिन अब उनके ऊपर भी फिर से खतरा मंडराना शुरू हो गया।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वांटेंड भाई’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब इस मूवी पर एक बार फिर से खतरे के बादल छा गए। दरअसल, कोरोना महामारी के देश में जारी भीषण संकट की वजह से राधे अगले साल की ईद तक पोस्टपोन हो सकती है।
सलमान खान ने दिया ये बड़ा बयान
जी हां, ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सुपरस्टार सलमान खान ने कही है। सलमान खान ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की। उन्होनें कहा कि हम मूवी इसी ईद पर रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन लॉकडाउन लगा और मामले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो इसकी रिलीज को अगले साल की ईद तक टाला जा सकता है।
सलमान खान ने कहा- ‘राधे को हम तो रिलीज करने वाले थे। अभी भी हमारी पूरी यही कोशिश है कि ये ईद पर रिलीज की जाए। लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा और मामले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो मूवी को अगली ईद तक पोस्टपोन करना पड़ सकता है। मामले कम हो जाएं, लोग अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, तो उम्मी हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।
सलमान का ये बयान उनके फैंस को मायूस जरूर करेगा। उनकी इस फिल्म की रिलीज का फैंस पिछले साल से ही इंतेजार कर रहे थे। बीते साल ये मूवी ईद पर रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। जब देश के हालात सुधरते हुए दिखे तो इस ईद पर फिल्म को रिलीज करने का ऐलान किया गया। लेकिन अब कोरोना के यू-टर्न ने मुश्किलें फिर से बढ़ा दी और फिल्मों के पोस्टपोन होने का सिलसिला शुरू हो गया।
सूर्यवंशी भी फिर से टली
राधे के अलावा अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी फिर से पोस्टपोन हुई है। अगर कोरोना ना होता, तो ये मूवी भी पिछले साल ही रिलीज हो गई थीं। वहीं रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म को फिर से टाल दिया है और नई रिलीज डेट भी अब तक सामने नहीं आई। जिसका मतलब ये है कि कुछ बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोगों को अभी और इंतेजार करना पड़ सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार ईद के मौके पर वैसे तो दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें सलमान खान की राधे के साथ सत्यमेव जयते-2 भी शामिल है। ये दोनों ही फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज तो होनी है, लेकिन जिस तरह से कोरोना का संकट देश में बढ़ रहा फिल्मों के रिलीज को लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता।