कोरोना काल के बीच सलमान खान ने अपनी कमिटमेंट को पूरा करते हुए ईद के मौके पर ही फिल्म “राधे” को रिलीज किया। इस मूवी को लेकर लंबे वक्त से फैंस में एक्साइटमेंट बनी हुई थीं, लेकिन जब फिल्म आई तो इसे कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। सलमान की राधे को कई लोगों ने नेगेटिव रिव्यू दिए। इस पर ढेर सारे मीम्स भी बनाए गए।
सलमान ने किया KRK पर केस
राधे की ‘बुराई’ करने वालों में एक नाम कमाल आर खान (KRK) का भी शामिल था। KRK ने राधे का रिव्यू करते हुए सलमान खान को लेकर काफी बुरा भला कहा था, लेकिन अब ऐसा करना उन्हें ही भारी पड़ गया।
दरअसल, सलमान खान ने राधे के रिव्यू को लेकर KRK के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है। सोमवार को सलमान की लीगल टीम ने इसको लेकर KRK को कानूनी नोटिस भी भेजा। ये शिकायत मुंबई के एक कोर्ट में दर्ज कराई गई। अब लगता है कि सलमान के इस केस से KRK डर गए हैं। इसलिए अब उन्होंने कहा है कि वो आगे कभी सलमान की फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे।
इसके बारे में खुद कमाल आर खान ने ट्वीट कर बताया। मंगलवार को KRK ने लिखा- “डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के रिव्यू कर रहा हूं। आप मुझे रिव्यू करने से रोकने की जगह अच्छी फिल्म बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।”
‘अब नहीं करूंगा रिव्यू’
इसके बाद भी कमाल आर खान भी लगातार इस मामले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। बुधवार को KRK ने एक और ट्वीट करते हुए कहा- “मैनें बहुत बार कहा है कि अगर कोई प्रोड्यूसर, एक्टर मुझे अपनी फिल्म का रिव्यू करने से मना करेगा, तो मैं ऐसा नहीं करूंगा। सलमान खान ने राधे का रिव्यू करने के लिए मुझ पर मानहानि का केस कर दिया, जिसका मतलब ये है कि वो मेरे रिव्यू से काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए अब मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। मेरी आखिरी वीडियो आज रिलीज होगी।”
इसके बाद KRK ने सलीम खान को टैग करते हुए भी कुछ ट्वीट किए। KRK ने लिखा- “आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहां पर सलमान खान की फिल्में और करियर बर्बाद करने के लिए नहीं हूं। मैं रिव्यू सिर्फ मजे के लिए करता हूं। अगर मुझे पता होता कि सलमान मेरे रिव्यू से इतना प्रभावित हो रहे हैं, तो मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर उन्होंने मुझे रिव्यू करने से मना कर दिया होता, तो मैं ऐसा नहीं करता।”
KRK ने आगे ये भी कहा- “मुझे रिव्यू करने से रोकने के लिए केस फाइल करने की जरूरत नहीं है। सलीम सर, मैं यहां पर किसी को दुख पहुंचाने के लिए नहीं हूं। इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। कृप्या उनसे कहें कि इस केस को आगे ना बढ़ाएं। मैं अपनी रिव्यू वाली वीडियो भी डिलीट कर दूंगा, अगर आप चाहते हैं तो। शुक्रिया, सलीम साहब।”
राधे को लेकर सलमान सख्त
वैसे सलमान खान राधे को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। इससे अलावा वो मूवी को ऑनलाइन लीक करने वालों पर भी एक्शन लेते नजर आ रहे हैं। राधे की पाइरेसी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। जी के द्वारा दायर मुकदमे के आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट ने राधे को गैरकानूनी तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने पर रोक लगा दी।