बॉलीवुड के लिए ये फिल्मी फ्राइडे काफी खास होने वाला है। इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में Runway 34 और हीरोपंती 2 पर्दे पर लगने जा रही हैं। Runway 34 ब्लाइंड लैडिंग पर बनीं पहली बॉलीवुड फिल्म है। जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से ही Runway 34 को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने मिल रहा है। ट्रेलर से फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। Runway 34 रियल लाइफ Incident पर बेस्ड मूवी बताई जा रही है। आज हम आपके लिए Runway 34 की कहानी से जुड़ी ही कुछ इंटरेस्टिंग बातें लेकर आए हैं। कौन से वो रियल Incidents थे, जिन पर फिल्म बनाई गई। इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
पहला Incident- जब खतरे में आ गई थीं 150 जिंदगियां
Runway 34 के ट्रेलर को देखें, तो ये दो असल घटनाओं से मिलकर बनाई गई फिल्म लगती है। पहली घटना साल 2015 की थी, जब दोहा से कोच्चि के लिए निकली फ्लाइट खराब मौसम के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गई थीं और फ्लाइट में मौजूद 150 जिंदगियां दांव पर लग गई थीं। तब पायलट को यात्रियों और अपनी जान मुश्किल में डालकर किसी तरह उसे लैंड करना पड़ा था। इस पर ही अजय देवगन की Runway 34 बनी है।
हुआ कुछ यूं था कि 18 अगस्त 2015 को जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W-555 दोहा से कोच्चि के लिए निकली। फ्लाइट ने कतर से तो आराम से उड़ान भरीं, लेकिन जैसे ही भारत पहुंची तो इसका सामना हुआ खतरनाक मौसम से।
केरल में हुई भारी बारिश की वजह से मौसम बेहद खराब था। आसमान में घना कोहरा था। विजिबलिटी इतनी कम थी कि फ्लाइट को कोच्ची एयरपोर्ट पर लैंड पॉसिबल नहीं था। तब आंधे घंटे तक फ्लाइट एयरपोर्ट के ऊपर मंडराई और फिर पायलट ने इसे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट किया। लेकिन वहां भी कम विजलिबिटी के चलते पायलट फ्लाइट लैंड नहीं करा पाए।
लैंडिंग की कई असफल कोशिशों के चलते फ्यूल इतना कम हो गया कि कुछ भी ना दिखने के बावजूद दूसरे एंड पर फ्लाइट ब्लाइंड लैंड कराना पड़ा। पायलट ने तब MayDay कॉल भी दी। MayDay कॉल एकदम इमरजेंसी सिचुएशन में दी गई कॉल होती है। फिर पायलट ने लैडिंग की एक ओर कोशिश की और इस बार वो सफल हुए और कुछ इस तरह फ्लाइट में मौजूद सभी लोग Safely बाहर आए।
लोगों की जिंदगी बचाने के लिए पायलट के काम की तो काफी तारीफ हुई, लेकिन DGCA की तरफ से पूरे matter को काफी Seriously लिया गया। इस केस में ऐसे Inquiry हुई, जैसे किसी प्लेन क्रैश की घटना में होती है। रिपोर्ट्स दावा करती है कि इस Incident के बाद पायलट को डिमोट करके को-पायलट बना दिया गया।
दूसरा Incident- प्लेन हुआ था हादसे का शिकार
दूसरी घटना, जिसकी झलक Runway 34 में झलक देखने को मिलती है, वो है 12 मार्च 2018 की। ढाका से काठमांडू लिए US-Bangla Airlines की उड़ी BS 211 बड़े हादसे का शिकार हो गई थीं। काठमांडू एयरपोर्ट पर लैडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हुआ और इसमें सवार 71 में से 51 लोगों की जान चली गई। प्लेन क्रैश के पीछे पायलट की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया। पायलट एयरक्राफ्ट के अलर्ट्स पर ध्यान नहीं दे रहे थे। एक रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट उड़ा रहे बताया गया कि कैप्टन अबिद सुल्तान मानसिक रूप से परेशान थे। साथ ही वो पूरे रास्ते यंग फीमेल को-पायलट से बात करते आ रहे थे, जिसमें उनकी प्राइवेट रिलेशनशिप की भी बातें शामिल थीं। काठमांडू पोस्ट में छपी एक खबर में भी दावा किया गया कि कैप्टन सुल्तान ने कॉकपिट में एक के बाद एक कई सिगरेट पी। इसके अलावा लैंडिंग के दौरान उन्होंने कंट्रोल टावर से झूठ भी बोला। उस दौरान उनका बर्ताव काफी अजीब था।
अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी है फिल्म
माना जा रहा है कि इन 2 रियल Incident को लेकर ही Runway 34 की कहानी गढ़ी गई है। अजय देवगन फिल्म में एक पायलट के रोल में नजर आ रहे हैं। तो वहीं रकुलप्रीत ने को-पायलट का रोल निभाया। अमिताभ बच्चन मूवी में आपको Investigation ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे, वहीं विलेन का जिम्मा बोमन ईरानी के हाथों में हैं। अजय देवगन ही इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। जिस तरह से फिल्म की कहानी ट्रेलर में देखने मिलीं, उससे कहा जा सकता है कि Runway 34 थ्रिलर, संस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है…