बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर से लंबे वक्त तक लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने साल 2020 में जिंदगी से जंग हार गए थे। निधन के 2 साल बाद भी उनके फैंस के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि ऋषि हमारे बीच नहीं हैं। हालांकि इस बीच अब एक आखिरी बार ऋषि कपूर को फिल्म में देखना का मौका उनके चाहने वालों को मिल रहा है।
दरअसल, ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन रिलीज हो गई है। ये मूवी OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी कि इस बीच ही ऋषि कपूर गुजर गए थे। वो फिल्म अधूरी छोड़कर चले गए थे। ऐसे में उनके निधन के बाद परेश रावल ने फिल्म को पूरा किया। जब एक फिल्म में एक ही किरदारों को 2 दिग्गज अभिनेता निभाते हुए नजर आएंगे, तो ऐसे में ये फिल्म अपने आप में बेहद खास बन जाती हैं। फिल्म में आपको ऋषि कपूर, परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहेल नैयर और तारुक रैना जैसे किरदार भी नजर आएंगे।
क्या है फिल्म की स्टोरी?
बात फिल्म की स्टोरी की करें तो ये इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई जो रिटायरमेंट के बाद भी अपनी जिंदगी में कुछ एक्साइटिंग करना चाहते हैं। दिल्ली के बृज गोपाल शर्मा नाम के शख्स हैं, जिसे उनकी कंपनी ने VRS दे दिया। शर्मा जी के दो बेटे हैं। लेकिन रिटायर होने के बाद बृज गोपाल शर्मा को समझ नहीं आता कि वो आखिर अब करें तो क्या? वो कभी जुम्बा क्लास ज्वॉइन कर लेते हैं, तो कभी नौकरी की तलाश में जुटे जाते हैं। लेकिन कोई भी काम उन्हें पसंद नहीं आता।
बृज गोपाल शर्मा को कूकिंग का काफी शौक होता है। कुकिंग उनका पैशन हैं। उनके बनाए खाने की तारीफ हर कोई करता है। शर्मा जी अपने बेटों को बिना बनाए महिलाओं की किटी पार्टी में खाना बनाने का काम शुरू कर देते हैं। वो छिप-छिपकर ये काम कर रहे होते हैं। लेकिन जब बेटों के आगे उनका ये राज खुलता है, तो उनके बेटों को ये पसंद नहीं आता और वो उनसे नाराज हो जाते हैं। ऐसे में शर्मा जी आगे क्या करते हैं? ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग:
फिल्म में किरदारों की एक्टिंग की बात करें तो ऋषि कपूर आखिरी बार अपनी एक्टिंग का जादू देखने को मिलेगा। ऋषि कपूर जब जब स्क्रीन पर नजर आएंगे, उन्हें देखकर आप इमोशनल होंगे। वहीं परेश रावल भी अपने रोल के साथ पूरा न्याय करते नजर आएंगे। किसी अधूरे किरदार को निभाना आसान नहीं होता। यकीनन ये रोल परेश रावल के लिए काफी चैलेंजिंग रहा होगा। लेकिन इसे उन्हें अच्छी तरह निभाया। बॉलीवुड की किसी फिल्म में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही किरदार को दो अलग एक्टर्स ने निभाया।फिल्म की शुरुआत में रणबीर कपूर आपको ये बताते नजर आएंगे कि ऋषि कपूर की इस फिल्म को पूरा करने के लिए उन्होंने कोशिश की थी। रणबीर बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक का भी सहारा लिया, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में परेश रावल ने ऋषि कपूर के किरदार को पूरा किया, जिसके लिए वो उनका शुक्रिया अदा भी करते हैं।
शर्मा जी के बेटे बने सुहैल नायर और तारुक रैना की एक्टिंग भी बढ़िया है। वहीं जूही चावला एक हाउसवाइफ के रोल से दिल जीत लेती हैं। डायरेक्शन में हितेश भाटिया सफल रहे। दर्शकों के बीच एक ही किरदार को दो अलग एक्टर्स के बीच ब्लेंड करना उनके लिए मुश्किल रहा होगा, लेकिन उन्होंने ये अच्छे से किया।
सोशल मीडिया पर मिल रहे ये रिव्यूज…
फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपना रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। ऋषि कपूर की ये आखिरी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही हैं और वो उन्हें याद करते हुए थोड़े इमोशनल भी हो रहे हैं। देखें ट्विटर पर लोग फिल्म को लेकर क्या कुछ कह रहे हैं…
देखनी चाहिए फिल्म?
शर्माजी नमकीन की कहानी बहुत ही सरल है और खूबसूरती से कही गई है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म को देखना बनता है। ये फिल्म आपको काफी कुछ सिखाएगी। ऐसे में ये मूवी आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए।