78 वर्ष की उम्र दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का कार्डिएक अरेस्ट से हुआ निधन
Tabassum Passed Away : एंटरटेनमेंट जगत आज पूरी तरह शोक में डूब में गया जब हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम के निधन की खबर सामने आई. गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम (Tabasum) ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें कल रात यानी की शुक्रवार रात को HEART ATTACK आया था, जिसके उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया और वहीँ उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. कल रात 8:30 बजे ही उनका निधन हो गया था लेकिन परिवार उनके अंतिम संस्कार के बाद ही ये बात साँझा की. आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बेटे होशांग गोविल ने बताया की उनकी मां की ख्वाहिश थी उन्हें दफनाने से पहले किसी को भी उनकी मौत की बात ना बताई जाए.
ALSO READ : HEART ATTACK के SILENT मौत से अगर बचना है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़े…
कैसे की फिल्मी दुनिया में एंट्री ?
तबस्सुम शुरूआती दिनों में एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही उन्होंने साल 1947 में आई फिल्म ‘मेरा सुहाग’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में और टीवी शोज भी किए. तबस्सुम गोविल आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. 9 जुलाई 1944 को अयोध्या में जन्मी तबस्सुम के पीता अयोध्यानाथ सचदेव और असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे।तबस्सुम की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई, तबस्सुम ने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार जब तबस्सुम स्क्रीन पर आई तब वो महज तीन साल की ही थीं। तबस्सुम ने फिल्म ‘दीदार’ में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं।
ALSO READ : हार्ट अटैक कम उम्र के लोगों में क्यों बढ़ रहे हैं, जानें लक्षण, कारण और बचाव.