मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू (Vijay Babu) पर बलात्कार का केस दर्ज हुआ है। जिसे सुनकर पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और Vijay Babu के करोड़ों फैंस को जोर का झटका लगा। विजय बाबू पर लगे इस बड़े आरोप से पूरी मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में भूचाल सा आ गया है। विजय बाबू पर लगे बलात्कार के आरोप पर किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है।
आपको बता दें विजय बाबू पर कोझिकोड की एक महिला ने फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने एक्टर विजय बाबू के खिलाफ 22 अप्रैल को बलात्कार का केस दर्ज करावया था। महिला के आरोपों की मानें तो केस दर्ज कराने के चार दिन बाद तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही एक्टर विजय बाबू से कोई पूछताछ की।
काम दिलाने के नाम पर बलात्कार के आरोप
महिला ने पुलिस को बताया है कि एक्टर विजय बाबू ने उनसे वादा किया था कि मुझे फिल्म में काम दिला देंगे। इसका फायदा उठाते हुए विजय बाबू ने उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और कई बार कोच्चि के एक फ्लैट में कई बार बलात्कार किया लेकिन फिल्म में काम नहीं दिलाया। पीड़ित महिला ने विजय बाबू पर जबरदस्ती नशा करवाने का आरोप भी लगाया है। वहीं अब इस मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मैं बेगुनाह हूं- विजय बाबू का दावा
अपने ऊपर लगे बलात्कार जैसे बड़े आरोप को देखते हुए एक्टर विजय बाबू का रिएक्शन भी सामने आया और उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। विजय बाबू मंगलवार की देर रात सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आए और कहा कि मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है लेकिन मैं जानता हूं कि मैं सही हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए मुझे इन सब निराधार चीजों से डर नहीं लगता।
विजय कहते है कि मैं ‘मी टू’ आरोपों के संबंध में देश के कानूनों को भी अच्छी तरीके से जानता हूं। मैं महिला के नाम का खुलासा कर रहा हूं। मैं इस महिला के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करूंगा क्योंकि खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए मेरे पास सभी रिकॉर्ड है।
लगातार हिट फिल्मों ने विजय को सुपरस्टार बनाया
विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विजय मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सफल निर्माता है। विजय बाबू ने मलयालम में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। विजय बाबू की सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो Philips and the Monkey Pen, Angamaly Diaries, Kathanar, Peruchazhi, Aadu1, Mudhugauv, Aadu 2, Home 2021 जैसी मूवीज इस लिस्ट में शामिल हैं। विजय की Philips and the Monkey Pen फिल्म बच्चों पर आधारित थी। इस फिल्म ने केरला स्टेट फिल्म अवार्ड में बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड जीता था। उनकी प्रोडक्शन हाउस कंपनी भी है। जिसको लेकर विजय बाबू ने घोषणा की है कि वो जल्द ही अपने इस प्रोडक्शन हाउस कंपनी के अंतर्गत बहुत सारी फिल्मों का निर्माण करेंगे।