हीरो हो या विलेन…बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने हर रोल में फिट बैठते हैं। वो कई सालों से हीरो बनकर तो लोगों के दिल पर राज करते ही आ रहे हैं, लेकिन जब रणवीर सिंह ने एक्सपेरिमेंट कर विलेन का रोल किया, तब भी उनको लोगों का उतना ही प्यार मिला। पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह नेगेटिव करेक्टर में नजर आए थे। उन्होंने इस मूवी में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाना था। भले ही वो फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आए थे, लेकिन अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल को जीत लिया था।
दोबारा नेगेटिव रोल में नजर आएंगे रणवीर?
अब क्योंकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में भी रणवीर ने लोगों ने खूब प्यार बरसाया, तो एक बार फिर वो नेगेटिव किरदार से दिल जीतने की तैयारी में हैं। जी हां, रणवीर सिंह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो खिलजी के बाद अब रणवीर रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ सकेत हैं।
दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म ‘सीता’ में रावण के रोल के लिए मेकर्स ने रणवीर सिंह को अप्रोच किया है। इस मूवी की कहानी ‘बाहुबली’ के राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। बताया जा रहा है कि ये मूवी माता सीता पर बनेगी, जिसमें उनके एंगल से चीजें दिखाई जाएगीं।
मां सीता का किरदार कौन-सी एक्ट्रेस निभाएगी?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को भी बाहुबली की तरह भव्य और बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म को डायरेक्टर अलौकिक देसाई करेंगे। रणवीर अगर इस किरदार के लिए हां कर देते हैं, तो वो रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं बात अगर माता सीता की करें तो इस रोल के लिए अब तक दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं- करीना कपूर और आलिया भट्ट। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इन दो नामों पर मेकर्स विचार कर रहे हैं।
बॉलीवुड बना रहा रामायण को लेकर एक साथ कई फिल्में
वैसे इन दिनों रामायण को लेकर कई फिल्में बनाई जा रही हैं। इस मूवी के अलावा ओम राउत ‘आदिपुरुष’ बना रहे हैं। जिसमें बाहुबली एक्टर प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, जबकि सीता माता के रोल के लिए कृति सेनन का नाम फाइनल हुआ। वहीं इस मूवी में सैफ अली खान रावण का रोल निभाते हुए दिखेंगे।
इसके अलावा एक और मूवी इन दिनों में चर्चा हैं, जो रामायण पर बन रही हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और महेश बाबू के नजर आने की खबरें हैं।