जब भी किसी बॉलीवुड सितारे की शादी होती है, तो कई दिनों पहले से ही इसकी खबरें सुर्खियों में छाने लगती हैं। मीडिया की तमाम रिपोर्ट्स में शादी से जुड़े डिटेल्स सामने आ जाती हैं। वहीं पैपराजी भी इन्हीं कोशिश में रहते हैं कि किसी तरह वो शादी से जुड़े तमाम फंक्शन की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लें। हालांकि कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी है।
लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर और आलिया आखिरकार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों की वेडिंग काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। रणबीर-आलिया की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग में से एक हैं। लंबे वक्त से फैंस इस खूबसूरत जोड़े को शादी में बंधन में बंधता हुआ देखना चाह रहे थे। दोनों के शादी के फंक्शन शुरू भी हो चुके हैं। मेहंदी सेरेमनी से इसकी शुरुआत हुई।
बाकी कई सेलेब्स की तरह रणबीर और आलिया भी अपनी वेडिंग को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। दोनों नहीं चाहते कि उनकी वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें लीक हो, इसलिए उन्होंने अपनी शादी में बेहद ही टाइट सिक्योरिटी का इंतेजाम किया है। रणबीर आलिया की वेडिंग में शामिल होने जा रहे लोगों के फोन पर स्टीकर लगाया जा रहा है, जिससे कोई अपने कैमरे से कोई फोटो या वीडियो ना लीक कर दें।
इससे जुड़ा एक वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर देखने मिला, जिसमें रणबीर के घर ‘वास्तु’ के बाहर बाउंसर खड़े हैं। वो घर के अंदर जानें वाले के फोन के कैमरे पर स्टिकर लगाते नजर आ रहे हैं। फोन के फ्रंट और बैक कैमरे को स्टिकर से कवर कर दिया गया है।
वहीं जानकारी ये भी मिली हैं कि रणबीर-आलिया की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा युसूफ इब्राहिम को सौंपा गया है, जिनकी मुंबई में ‘9/11’ नाम की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स एजेंसी है। कई सालों से ये आलिया के सिक्योरिटी इनचार्ज हैं। इसके अलावा भी और कई बॉलीवुड सेलेब्स की सिक्योरिटी का जिम्मा उठा चुके हैं, जिनमें शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े बड़े नाम शामिल हैं।
इसके अलावा यूसुफ सनी लियोनी और उनके परिवार के सिक्योरिटी इनचार्ज भी हैं। वहीं वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में भी सिक्योरिटी इनचार्ज युसूफ इब्राहिम की कंपनी ही थी।
मीडिया में जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक रणबीर आलिया की शादी में कड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 200 बाउंसर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही ड्रोन का भी सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल किया जाएगा। आलिया के सौतेले भाई और महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने इसके बारे में कुछ जानकारियां दी। राहुल ने बताया कि शादी के लिए उनकी फैमिली कुछ स्पेशल डिमांड थीं। जैसे कि वो चाहते थे कि जो गार्ड्स तैनात रहें उनकी पर्सनैलिटी अच्छी, प्रभावशाली हो। उनको इंग्लिश बोलनी आती, डिप्लोमैटिक हो, विनम्र हो और साथ ही साथ धूम्रपान न करने वाले हो।