मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 4 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती है। जहां पर डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रखे हुए है। लेकिन इसी बीच राजू की हेल्थ को लेकर एक अपडेट सामने आया है जो कि काफी चिंता जनक है। कॉमे़डियन की MRI रिपोर्ट के मुताबिक, उनके ब्रेन एक हिस्से में इंजरी के निशान पाए गए हैं। जो कि दिमाग में ऑक्सीजन ना पहुंचने की वजह से हुई है।
दरअसल, राजू श्रीवास्तव को लेकर नई हेल्थ अपडेट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राजू की सामने आई MRI रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कई धब्बे मिले हैं। जिसे डॉक्टर इंजरी बता रहे हैं, इन चोट के निशानों के पीछे की वजह दिमाग में तय समय पर ऑक्सीजन ना पहुंचना है। डॉक्टर का कहना है कि इन धब्बों को सामान्य करने के लिए वे मेडिकल उपायों का इस्तेमाल करेंगे।
एक्टर की रिकवरी में लगेगा समय
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को शु्क्रवार देर शाम वेंटिलेटर रूम से एमआरआई के लिए ले जाया गया था। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर की हेल्थ को लेकर उनके ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके बावजूद राजू श्रीवास्तव की रिकवरी बेहद धीमी हो रही है। ऐसे में एक्टर को होश में आने में करीब एक से दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।
दिमाग के हिस्से में दिखे धब्बे
डॉक्टरों के मुताबिक, MRI रिपोर्ट में दिमाग के एक हिस्से में दिख रहे ये धब्बे चोट लगने की वजह से नहीं आए है। बल्कि ये करीब 25 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने की वजह से धब्बे के निशान दिख रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के दिमाग के निचले हिस्सों को कम नुकसान हुआ है। यही कारण है कि एक्टर के शरीर में कुछ हरकत दिख रही है। इन हरकतों में हाथ और पैर, आंख की पुतली और गले में कुछ हरकत का होना शामिल है।