करोड़ो की संपत्ति छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव
कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव 58 साल के की उम्र दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी साँस ली। दरअसल, जिम के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स अस्पताल लाया गया। जहाँ पर एक महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वो ज़िन्दगी कि जंग हार गए। राजू श्रीवास्तव काफी मशहूर और फेमस कॉमेडियन थे और उनके शो कि फीस कई लाखों में थी। वहीं अपने निधन के बाद वो कई करोड़ो की संपत्ति छोड़ गए हैं।
राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के पास 15 से 20 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं खा जाता है कि वो ज्यादा फीस लेने वाले हिंदी कॉमेडियन थे। उनकी नेट वहीं उन्होंने कॉमेडियन के रूप में टीवी, मूवीज, वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो, अवॉर्ड होस्टिंग, तमाम ब्रांड्स, टीवी के विज्ञापन और कई जगहों पर काम किया है और इससे उन्होंने अच्छी कमाई करी।
रिपोर्ट के अनुसार, एडवरटाइजिंग, होस्टिंग और फिल्मों में काम करने के लिए अच्छा-खासा पैसा चार्ज करते हैं। वो हर महीने 7 से 8 लाख रुपये तक कमाते हैं। वहीं राजू श्रीवास्तव को गाडियों का बड़ा शौक था उनके पास 82.48 लाख की ऑडी क्यू7 और 46.86 लाख की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ के साथ एक इनोवा गाड़ी भी है।
50 रूपये से करी थी करियर की शुरुआत
फिल्म दीवार देखने के बाद राजू श्रीवास्तव ने एक्टर बनने का फैसला किया था और वो 1982 में मुंबई आ गए। वह्हीं यहां परा पैसा कमाने के लिए ऑटो ड्राइवर बन गए। इस दौरान वो अपने ऑटो में ले जाने वाले सवारियों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते थे। एक दिन एक सवारी ने राजू के स्टाइल से इंप्रेस हो गयी और उन्हें स्टेज पर कॉमेडी की परफॉर्मेंस देने को कहा। जिसके लिए राजू मान गए और परफॉर्मेंस दी और उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए 50 रुपए मिले थे।
अमिताभ की मिमिक्री करने पर मिले 50 रूपये
अमिताभ की मिमिक्री वहीं एक शो में राजू ने अमिताभ की मिमिक्री करी और शो के आयोजक ने इसके लिये 50 का नोट दिया। वहीं राजू को लगा ये पैसे उन्हें घर वापस जाने के लिए दिए गए हैं जिसके बाद उन्होंने न पैसो को वापस लौटने का फैसला किया। वह उस दिन अपने पैसे खर्च करके घर गए और दूसरे दिन घर आयोजक के पास उनके दिए हुए 50 रूपये लौटने के लिए आए। राजू ने आयोजक से कहा कि वह कल वाले 50 रुपये लौटाने आए हैं। तब आयोजक ने उन्हें बताया कि ये उनकी परफॉर्मेंस के लिए था। वहीं उस दिन राजू को एहसास हुआ कि कसी कि नकल करके और लोगों को हंसाया जा सकता है।