Raju Srivastav News: राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर कलाकार है। जिन्हें कॉमेडी किंग के तौर पर जाना जाता है। अपने कॉमेडी की टाइमिंग को लेकर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। कॉमेडी की दुनिया के बड़े नामों में राजू श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है। राजू श्रीवास्तव स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाते हैं। कई टीवी और स्टेज शो में राजू श्रीवास्तव काम कर चुके हैं। एक कॉमेडियन, टीवी सेलिब्रिटी होने के साथ ही राजू श्रीवास्तव बीजेपी के नेता भी हैं। आइए जानते है राजू श्रीवास्तव कैसे बने कॉमेडी के बादशाह।
अपनी कॉमेडी के चलते फैंस के चहीते बने राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। राजू के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है। उनका जन्म एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था। राजू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से पूरी की।
राजू को अपने स्कूल के दिनों से ही मिमिक्री का काफी शौक था। उनकी मिमिक्री देखने के लिए स्कूलों में भीड़ जुट जाया करती थी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए राजू 1983 में पढ़ाई पूरी कर मुबंई चले गए। जिसके बाद उन्होंने मुंबई में काफी संघर्ष किया। एक वक्त के बाद राजू को पैसों की तंगी होने के चलते मुंबई में ऑटो तक चलाना पड़ा था। इसी दौरान ऑटो चलाते वक्त राजू की किस्मत बदली और उन्हें एक कॉमेडी शो में ब्रेक मिल गया।
राजू श्रीवास्तव का शुरुआती करियर
राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म तेजाब से की और फिर उसके बाद मैंने प्यार किया, बाजीगर, मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वाह तेरा क्या कहना और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में अपने कैरेक्टर प्ले करके लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी। जिसके बाद उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने का मौका कॉमेडी शोज़ के जरिये मिला।
इस शो से मिली शोहरत
राजू श्रीवास्तव ने साल 2005 में आए टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया। इस शो के जरिये राजू श्रीवास्तव को लोग पहचानने लगे। शो में अपने कॉमेडी से राजू श्रीवास्तव ने सिर्फ जजों का ही नहीं बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया। मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव को यही से गजोधर भैया के नाम से जाना जाने लगा और उन्हें यहीं से खूब शोहरत मिली।
ऐसे में कॉमेडी किंग के तौर पर उभरे
फिर राजू श्रीवास्तव ने 2009 में सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस और तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लोगों को एंटरटेन किया। लिहाजा यही से राजू को अपने कॉमेडी के हुनर के लिए पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इन सबके बाद राजू श्रीवास्तव ने 2011 में कॉमेडी शो Comedy Circus Ka Jadoo में नजर आये। यहां उन्होंने अपनी हंसी ठठोली के जोक्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया। जिसके बाद वे एक बड़े कॉमेडी किंग के तौर पर सामने आए। इसके बाद वे कॉमेडी का महा मुकाबला में भी दिखे। फिर 2013 में डांस शो नच बलिये में वे एक कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आए। मसलन राजू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, उर्फ द इंडियन मजाक लीग, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो के अलावा शक्तिमान जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं।
राजनीतिक करियर की शुरुआत
कॉमेडी और मिमिक्री की दुनिया से हटकर राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी के साथ की। राजू श्रीवास्तव को लोकसभा चुनाव के लिए साल 2014 में कानपुर से समाजवादी पार्टी की ओर से राजनेता के तौर पर मैदान में उतारा गया था। लेकिन राजू ने स्थानीय लोगों से ठीक समर्थन न मिलने पर 11 मार्च 2014 में अपना टिकट वापस कर दिया था।
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन है राजू
वहीं इन सबके बाद राजू श्रीवास्तव ने साल 2014 में 19 मार्च को बीजेपी ज्वाइंन कर लिया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें बीजेपी पार्टी में शामिल कराया। फिर राजू मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। साथ ही उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक का जिम्मा भी सौंपा। हालांकि योगी सरकार के बनने के बाद उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया। फिलहाल राजू श्रीवास्तव बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में यूपी सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
कैसे हुई राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब
बता दें राजू श्रीवास्तव को होटल के जिम में एक्सरसाइज करते समय कार्डियक अरेस्ट हुआ था। जिसके बाद वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे। मौके पर ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। राजू के चैकअप के बाद डॉक्टर ने उनको दिल का दौरा पड़ने की बात बताई।