राजू श्रीवास्तव हंसी-ठिठोली करते हुए लोगों के मायूस चेहरों पर हंसी ले आते है, लेकिन आज वहीं कॉमेडियन इस समय जिंदगी की जंग लड़ रहे है। राजू इस समय एम्स में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की सेहत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके फैंस लगातार दुआएं कर रहे है। जिसके बाद अब एक राहत की खबर सामने आई है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार देखा जा रहा है। इस बात की जानकारी कॉमेडियन के पर्सनल सेक्रेटरी ने दी है।
कॉमेडियन की सेहत में सुधार
पर्सनल सेक्रेटरी ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम दुआ कर रहे है कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस खबर के मिलते ही उनके परिजनों, करीबियों और फैंस को राहत मिली है। आज सभी लोग अपने चहीते कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।
डॉक्टर ने लिया ये फैसला
वहीं राजू श्रीवास्तव का इलाज करने वाले डॉक्टर्स लगातार उनकी निगरानी में लगे हुए है। उनको ठीक करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इसके चलते डॉक्टरों ने एक फैसला भी लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि राजू की रिकवरी जल्द हो सकती है, ऐसे में उन्होंने राजू से सभी के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी है।
इंफेक्शन का हो सकता है खतरा
राजू के एक करीबी का कहना है कि राजू वेंटिलेटर पर है। इसी वजह से उन्हें इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। उनसे मिलने के लिए कई लोग आते है जो राजू के काफी क्लोज होते है, उन्हें रोकने में भी काफी दुविधा होती है। ऐसे में राजू श्रीवास्तव को किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो, इसलिए सावधानी बरतते हुए डॉक्टर्स ने परिवार वालों की सहमति से ये कदम उठाया है कि कोई भी शख्स राजू के बेड के पास उनके करीब नहीं जाएगा।
राजू की बॉडी ने किया रिस्पॉन्ड
राजू श्रीवास्त की फास्ट रिकवरी के लिए डॉक्टर तमाम कोशिशे कर रहे है। राजू के दिल के करीब रहने वाले लोगों के कॉल रिकॉर्ड्स करके उन्हें सुनाए जा रहे है। इसके बाद राजू के शरीर में कुछ हरकतें देखी गई है। उनका शरीर रिस्पॉन्स करने लगा है।
ऐसे बिगड़ी थी राजू की तबीयत
बता दें कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उनके चेस्ट में दर्द उठा और वे जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुंरत एम्स में भर्ती कराया गया।