मेरे फैन मुझसे कोई नहीं छिन सकता ये डायलॉग सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी आखिरी विज्ञापन में बोली थी जो उन्होंने हैवेल्स फैन के लिए किया था और ये बात सच भी है. जहाँ राजेश खन्ना की फिल्में देखने के लिए लोग बड़ी बेसब्री इंतजार किया करते थे तो वहीं जब काका इस दुनिया से गए तब उनके फैंस उनकी आखिरी झलक देखने के लिए सड़कों पर उतर गये. वहीं जैसे-जैसे उनका आखिरी सफर की मंजिल की दूरी कम हो रही थी वैसे-वैसे उनके फैन्स की भीड़ बढ़ती गयी और ये जलवा था सुपरस्टार राजेश खन्ना का जिन्होंने कई सारी हिट फ़िल्में दी और एक बार 3 साल तक लगातार उन्होंने 17 हिट फिल्में दी.
Also Read- बच्चन परिवार के ये दो शख्स बने रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दुश्मनी की वजह.
इस तरह शुरू हुआ एक्टिंग करियर
भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म रा 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था और सेंट सेबेस्टियन गोअन हाई स्कूल से उन्होने अपनी पढाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही राजेश ने धीरे-धीरे थिएटर में रुचि लकी और स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई स्टेज और थिएटर प्ले किया. यहाँ से उनके हुनार को एक नयी पहचान मिली और फिर आया वो साल जब राजेश खन्ना का एक्टिंग करियर शुरू हुआ.
1969 से 1971 के बीच लगातार दी 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में
साल 1966 में राजेश खन्ना ने फिल्म आखिरी खत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और ये वो फिल्म थी जिसकी 1967 में भारत की पहली आधिकारिक ऑस्कर एंट्री थी और यहाँ से राजेश खन्ना के दमदार अभिनय का दौर शुरू हुआ.
राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के बीच लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और वो लगातार हिट फ़िल्में देने पहले सुपरस्टार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना के स्टारडम की शुरुआत शक्ति सामंत की आराधना (1969) से उनके स्टारडम की शुरुआत हुई और 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने आराधना, डोली, बंधन, इत्तेफाक, दो रास्ते, खामोशी, सफर, द ट्रेन, कटी पतंग, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, मेहबूब की मेहंदी, छोटी बहू आनंद और हाथी मेरे साथी फिल्म थी.
ये थो वो 17 हिट फ़िल्में
1969 में राजेश खन्ना की फिल्म आराधना, दो रास्ते, बंधन, डोली और इत्तेफाक आई को हिट साबित हुई. वहीं इसके बाद साल 1970 में आई उनकी फिल्में सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, सफर और द ट्रेन भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और ये फिल्म भी हिट साबित हुई. वहीं 1970 में उनकी फिल्म हाथी मेरे साथी, दुश्मन, मर्यादा, अंदाज, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद और छोटी बहू भी बॉक्स ऑफिस रिलीज़ और ये फिल्म भ हिट साबित हुई. वहीं इतनी सारी हिट फिल्में देने के बाद 1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता थे.
18 जुलाई 2012 को काका का निधन
वहीं अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने जहाँ कई सारी हिट फ़िल्में दी तो वहीं इन फिल्मों के जरिएय उन्हें कई सारे अवार्ड्स भी मिले. वहीँ इसके बाद एक्टर का डाउनफॉल शुरू हुआ और धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से साइड हो गए और लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया.
Also Read- जानिए क्या सच में तलाक की ओर बढ़ रहा है अमिताभ की बहू और बेटे का रिश्ता.