‘ड्रग्स-शराब से करियर बर्बाद’, यूजर के इस भद्दे कमेंट पर भड़क गए आर माधवन, दिया ऐसा जवाब जो…

‘ड्रग्स-शराब से करियर बर्बाद’, यूजर के इस भद्दे कमेंट पर भड़क गए आर माधवन, दिया ऐसा जवाब जो…

बीते साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही पूरा बॉलीवुड विवादों में घिरा हुआ है। नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक इन मुद्दों को लेकर बॉलीवुड की काफी बदनामी हुई। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान समेत कई एक्टर्स ड्रग्स केस में घिरी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पूछताछ के लिए पेश भी हुई। जिसके बाद तमाम बॉलीवुड सितारे ट्रोलिंग का शिकार होने लगे। हर बड़ा एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया और लोग उनको जमकर ट्रोल करने लगे।

ऐसा ही कुछ हाल ही में एक्टर आर माधवन के साथ भी हुआ। एक यूजर ने उनको सोशल मीडिया पर ये कहा दिया ड्रग्स और शराब के चक्कर में आर माधवन ने अपना करियर बर्बाद कर लिया। ट्रोलर की ये बात माधवन को पसंद नहीं आई और उन्होनें उसे करारा जवाब दिया।

अमित साध की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक्टर अमित साध ने आर माधवन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट की थी। अमित साध ने इस दौरान माधवन की खूब तारीफ करते हुए लिखा- ‘भाई…मैडी सर…आपने मुझे फिर से उन 30 मिनटों में प्रेरित कर दिया…लव यू ब्रो…और भी ज्यादा जब हम अगली बार मिलेंगे।’

अमित साध की इस ट्वीट पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट कर दिया, जो आर माधवन को पसंद नहीं आया। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘एक समय ऐसा था जब मैडी मेरी दिल की धड़कन हुआ करते थे…लेकिन वो अब अपने इस शानदार करियर को, अपनी सेहत और जिंदगी को ड्रग्स और शराब की वजह  से बर्बाद कर रहे हैं, ये देखकर दिल टूट जाता है। उन्होनें जब रहना है तेरे दिल में से एंट्री ली थी तो वो कितने फ्रेश दिखते थे, लेकिन अब उनका चेहरे और आंखों को देखों…वो सबकुछ बता देती हैं।’

आर माधवन का करारा जवाब

जिस यूजर ने माधवन पर ये कमेंट किया, उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वो एक डॉक्टर हैं। यूजर को जवाब देते हुए माधवन ने कहा- ‘ओह…तो ये आपका निष्कर्ष है? मैं आपके मरीजों के लिए परेशान हूं। आपको शायद एक डॉक्टर की जरूरत है।’

ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लोग आर माधवन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा अमित साध ने भी यूजर को जवाब देते हुए कहा- ‘वो सबसे ज्यादा सच्चे इंसान और आर्टिस्ट है। मेरा दिल टूट जाता है, जब लोग ट्विटर का और बोलने की आजादी का इस तरह इस्तेमाल करते हैं। उम्मीद हैं कि लोग समझ जाए कि उनको ऐसे भद्दे कमेंट किसी के भी नहीं करने चाहिए। ‘

बात अगर आर माधवन के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होनें अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ की शूटिंग खत्म की है। ये मूवी वैज्ञानिक नंबी नारायण पर आधारित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here