सोमवार को पद्म श्री पुरस्कारों से देश में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। खेल से लेकर मनोरंजन जगत तक के तमाम जाने-माने चेहरों का इस दौरान सम्मान हुआ। लिस्ट में एक नाम था बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का।
कंगना को किया गया सम्मानित
कंगना अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनी हुई हैं। लेकिन अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जो कई लोगों को पसंद नहीं आता। उन पर कई बार सत्ताधारी मोदी सरकार को खुलकर सपोर्ट करने और नफरत फैलाने तक के आरोप लगा चुकी है। इस वजह से उनके ट्विटर अकाउंट तक को हमेशा के लिए संस्पेंड कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
यही वजह है सोशल मीडिया पर कई लोग कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि कंगना को सिर्फ इसलिए पद्म श्री पुरस्कार मिला, क्योंकि वो मोदी सरकार के सपोर्ट में खड़ी रहती हैं। कई लोगों का मानना है कि सोनू सूद ने जिस तरह कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान दिन रात एक करके लोगों की मदद, उन्हें ये सम्मान दिया जाना चाहिए थे।
एक ट्विटर यूजर ने इस पर कहा- ‘किसानों को लगातार गाली देने और समाज में नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए कंगना को पद्म श्री मिला। वहीं भयंकर महामारी के दौरान ग्राउंड पर उतरकर लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद पर इनकम टैक्स के छापे मारे गए। यही है न्यू इंडिया।’
दूसरे यूजर ने इस पर ट्वीट किया और लिखा- ‘सोनू सूद सर जिस अवॉर्ड के हकदार थे वो किसी और को मिल गया। अब पुरस्कार भी राजनीति की देन बन गया।’