पंकज त्रिपाठी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस समय सबसे ज्यादा छाए हुए है। किसी भी तरह का किरदार हो वो अपने हर रोल में जान फूंक देते हैं। चाहे वो एक गैंगस्टर का रोल निभाना हो या फिर किसी आम आदमी का। हर वेब सीरीज और फिल्मों में वो इस समय लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब एक और फिल्म के जरिए पंकज त्रिपाठी लोगों का दिल जीतने आ गए है। मूवी का नाम है ‘कागज’। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म…?
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
वैसे तो एक कागज काफी कमजोर होता है, जो महज हवा के झोंके तक से उड़ जाता है। लेकिन ये एक कागज किसी की पूरी जिंदगी तक बदल सकता है। ऐसा ही कुछ होता है भरत लाल (पंकज त्रिपाठी) के साथ। यूपी के छोटे से गांव में रहने वाला भरत लाल एक बैंड मास्टर है, जो पत्नी और बच्चों के साथ अपनी जिंदगी सुखी से बीता रहा होता है।
इसी दौरान उसकी पत्नी रुक्मणि (एम मोनल गज्जर) काम को आगे बढ़ाने के लिए भरत लाल से बैंक से लोन लेने को कहती है। जिसके बाद वो बैंक से लोन लेने जाता है, तो उसके जमीन के कागज गिरवी रखने के लिए मांगे जाते है। जब भरत लाल अपनी जमीन के कागज लेने जाता है, तो उसको अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगता है। इस दौरान उसको पता चलता है कि कागजों के मुताबिक वो मृत घोषित हो चुका है और उसकी जमीन चाचा के बेटों में बांट दी गई।
फिर शुरू होता है भरत लाल का अपने आप को जीवित साबित करने का संघर्ष। वो लेखपाल से लेकर कोर्ट और प्रधानमंत्री तक के चक्कर काटता है। इस पूरी लड़ाई में उसको साधुराम केवट वकील (सतीश कौशिक) का खूब साथ मिलता है। 18 सालों के लंबे संघर्ष के बाद वो खुद को जीवित साबित करने में कामयाब होता है। लेकिन इस दौरान उसको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, कैसे एक कागज ने उसकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दी, फिल्म की कहानी उसी पर आधारित है।
एक बार फिर पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग
बात अगर फिल्म में एक्टिंग की करें तो, जिस मूवी या वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी होते है, लोग उसमें अपने आप ही खींचे चले आते है। हर किरदार में पंकज त्रिपाठी इस तरह घुस जाते है कि वो सामान्य किरदार को भी खास बना देते है। कागज में भी उनकी एक्टिंग दमदार है। इसके अलावा सतीश कौशिक समेत बाकी किरदारों ने भी मूवी में अच्छी एक्टिंग की है।
फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। लाल बिहारी नाम के एक शख्स ने अपने आप को जीवित साबित करने के लिए सालों तक संघर्ष किया था। मूवी उसी पर बनी है और उनके रोल में ही पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं।
फिल्म में सतीश कौशिक ने एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन भी की है। सलमान खान ने मूवी को प्रोड्यूस किया है। मूवी में आपको सलमान खान और सतीश कौशिक का नरेशन भी सुनने मिलता रहेगा। लेकिन ऐसा लगेगा फिल्म में गाने सिर्फ इसलिए डाले गए जिससे ये पता लगे कि ये एक बॉलीवुड फिल्म है। बाकी अगर आपको एक बढ़िया फिल्म, जिसमें एक्टिंग और कहानी दोनों ही दमदार है देखनी है, तो इसको मिस ना करें।