इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत सीजन 2’ (Panchayat Season 2) को तय समय से दो दिन पहले ही अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर सीरीज किया जा चुका है। पहले इसे 20 मई को रिलीज किया जाना था पर मेकर्स ने इसे तय समय से दो दिन पहले यानी 18 मई को ही रिलीज कर दिया। दर्शक तो इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं कि अब पहले ही वो अपनी इस फेवरेट सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठ रहे हैं कि Panchayat Season 2 के मेकर्स ने आखिर ये फैसला लिया क्यों? साल 2020 में लॉकडाउन के समय वेब सीरीज ‘पंचायत’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। क्रिटिक्स ने भी इस पंचायत के पहले सीजन को काफी सराहा था।
कहानी की शुरुआत
पंचायत के पहले सीज़न में ग्राम के सचिव अभिषेक त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार ) का सबने स्वागत किया था और हर कोई उन्हें गांव के बारे में बताते हुए पानी की टंकी पर जाने की बात ज़रूर करता था। पानी की टंकी से पूरा गांव साफ दिखता है। पिछले सीज़न के आखिरी एपिसोड में जब सचिव जी टंकी पर चढ़े तो उनकी मुलाकात हुई रिंकी से जो कि ग्राम के प्रधान की बेटी है। सीज़न 2 की शुरूआत भी इसी पानी की टंकी से होती है जहां से सचिव जी उतरते हैं।
पिछले सीज़न में जो सचिव जी हमेशा परेशान और खिसियाए हुए रहते थे, इस सीज़न के पहले ही सीन से काफी खुश मिज़ाज़ दिखाई देते है और हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में बस जाते हैं । जी हां पानी की टंकी से सचिव जी थर्मस पकड़ते उतरते दिखते हैं। पूछने पर बताते हैं कि चाय पीने गए थे। उनके और रिंकी के बीच चल रहे ‘चक्कर’ के बारे में बतियाते विकास और प्रह्लाद को ये चिंता है कि कहीं इसके बारे में प्रधान जी को पता चल गया तो मार हो जाएगी। तालाब की मिट्टी भी बिकनी है और परमेसर से असली प्रधानजी ने मोल तोल में पंगा ले लिया है। मामला बीबीपुर के नाच तक जा पहुंचा है। और इस नाच से ही पता चलता है कि ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन पहले सीजन की तरह ही है तो सिर्फ वयस्कों के लिए लेकिन ये एडल्ट सीरीज वैसी नहीं है जैसे ओटीटी पर एडल्ट सीरीज के मायने हो चले हैं।
हर किरदार से हो जाएगा आपको प्यार
पंचायत सीजन 2 का हर किरदार आपके दिल में रस- बस जाता है। सचिव अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में जीतेंद्र कुमार पहले ही सीज़न से लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं। पिछले सीज़न जहां वो गांव के नए मेहमान थे, इस सीज़न ये गांव उनका हो चुका है। वो यहां की गलियां पहचानते हैं और जब वो अपने ही दोस्त को कहते हैं कि यहां बाहर वालों को गांव वाले घूरते हैं तो कहीं ना कहीं वो दर्शकों के चेहरे पर ऐसी मुस्कान छोड़ जाते हैं मानो दर्शक भी फुलेरा के ही रहने वाले हों। इसका श्रेय जितना जीतेंद्र कुमार को जाता है, उतना ही लेखक चंदन कुमार को भी जाता है।
बात करें प्रधान पति रघुबीर यादव की तो उनका गुस्सा, उनकी दोस्ती, उनकी विडंबनाएं, उनकी चाटुकारिता, हर रंग रघुबीर यादव गिरगिट की तरह बदलते हैं और हर सीन उन पर फबता है। सीरीज़ में इस बार मुख्य रूप से सामने आते हैं। प्रहलाद चाचा बने फ़ैसल मलिक और सचिव अभिषेक त्रिपाठी के सहायक विकास (चंदन रॉय) जो इस छोटे से गांव में अभिषेक के नए दोस्त और परिवार के रूप में जगह बनाते हैं। आखिरी एपिसोड में इन चार दोस्तों का एक परिवार बनना आपको भावुक करता है और आंखें नम कर जाता है।
पंचायत सीजन 2 की स्टारकास्ट
बात पंचायत सीजन 2 की करें तो इसमें सीजन 1 की भांति जितेंद्र कुमार , रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फ़ैसल मलिक, नीना गुप्ता, सान्विका, पूजा सिंह , दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवर नजर आएंगे। आपको बता दें , 8 एपिसोड वाली इस वेबसीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और अरूणाभ कुमार ने प्रोड्यूस किया है। चंदन कुमार ने इसमें लेखन का काम काम किया है।