बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थीं. बीते साल 14 जून को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत के जाने का दुख और झटका हर किसी को लगा और उनके तमाम चाहने वालों ने एक्टर की आखिरी फिल्म को खूब सराहा भी था। लेकिन सुशांत ऐसे पहले एक्टर नहीं थे, जिनकी फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. सुशांत से पहले कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई है. आइए आज हम आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं..
1. श्रीदेवी
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेर्स श्रीदेवी की साल 24 फरवरी 2018 में रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी. श्रीदेवी की आई अचानक मौत की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. निधन के बाद श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल था. इस मूवी में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.
2. ओम पुरी
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर ओम पुरी का 2017 में निधन हो गया था. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. निधन से कुछ दिन पहले ही ओम पुरी ने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी की थी. ओम पुरी की मौत के बाद ईद पर ये फिल्म रिलीज हुई थी.
3. मधुबाला
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्टर्स की लिस्ट में शुमार मधुबाला का 36 साल की उम्र में निधन हो गया था. वो लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थी. 1969 में मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कहा था और साल 1971 में उनकी फिल्म ‘ज्वाला’ आई थी. ‘मुगल-ए-आजम’ मधुबाला के करियर की सबसे हिट फिल्म रही है.
4. संजीव कुमार
‘शोले’ में ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार का 1985 में निधऩ हो गया था. वो उस दौरान 47 साल के थे. संजीव के निधन के 8 सालों बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ रिलीज हुई थीं.
5. दिव्या भारती
16 साल की छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस दिव्या भारती ने काम शुरू किया था. वो शाहरुख के साथ फिल्म ‘दीवाना’ और गोविंदा के साथ ‘शोला और शबनम’ में काम कर चुकी थीं. सिर्फ 19 साल की उम्र में दिव्या भारती की मौत हो गई थी. वो मुंबई के अपार्टमेंट से रहस्यमयी हालातों में गिर गई थीं. दिव्या के निधन के 9 महीनों बाद फिल्म ‘शतरंज’ रिलीज हुई, जो सुपरहिट रही.
6. मीना कुमारी
मीना कुमारी को बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता था. वो फिल्म ‘पाकीजा’ के बाद काफी बीमार हो गई थी. इसके बाद साल 1972 में मीना कुमारी 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई. उनके निधन के बाद 1972 में ही उनकी मूवी ‘गोमती के किनारे’ रिलीज हुई.
7. राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया. वो कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गए. राजेश खन्ना की मौत के बाद 2014 में उनकी फिल्म ‘रियासत’ आई थीं.
8. शम्मी कपूर
अपने अगल स्टाइल और डांस के लिए मशहूर एक्टर शम्मी कपूर का साल 2011 में निधन हुआ था. शम्मी कपूर की आखिरी बार फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आए थे. इस मूवी में शम्मी कपूर का छोटा रोल था. फिल्म में रणबीर कपूर और नगरिस फाखरी लीड रोल में थे.
9. स्मिता पाटिल
80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी स्मिता पाटिल का साल 1986 के निधन हो गया था. वो उस दौरान 31 साल की थी. स्मिता की मौत उनके बेटे के जन्म के 15 दिनों बाद चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस की वजह से हो गई थी. स्मिता के निधन के तीन साल बाद 1989 में उनकी आखिरी फिल्म ‘गलियों के बादशाह’ रिलीज हुई थी.
10. सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थीं. उनकी मौत हर किसी के लिए सदमा थी. जब आखिरी बार सुशांत को किसी फिल्म में देखने का मौका मिला, तो सुशांत के फैंस ने इस मूवी को खूब प्यार दिया. फिल्म में उनके अपोजिट संजना संघी नजर आएगी.