बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. एक्ट्रेस विद्या बालन की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है. विद्या बालन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. विद्या बालन की डेब्यू फिल्म ‘परिणीता’ थी, जिसमें वो सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ नजर आई थीं. उनकी पहली ही फिल्म हिट रही जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है. तो चलिए आज हम आपको इस लेख में विद्या बालन की उस फिल्म के बारे में बताते है. जिसका बजट इतना कम था की एक्ट्रेस को कार में ही कपड़े बदलने पड़ते थे.
विद्या की शानदार फिल्मों में से एक
साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म “कहानी” ये फिल्म थ्रिलर जॉनर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से मानी जाती है. इस फ़िल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है. फ़िल्म में विद्या बालन ने विद्या बागची नामक एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाई है. ये फिल्म 12 साल पहले 2012 में रिलीज हुई थी और सुजॉय घोष के करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. उन्होंने कम बजट में दिलचस्प और सस्पेंस भरी कहानी बनाई थी. इस फिल्म को दर्शको से काफी प्यार मिला था. वही हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें कि कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे भी किए. और बताया की ‘झंकार बीट्स’ और ‘अलादीन’ जैसी पिछली फिल्मों की असफलता के बाद, मैंने फिल्म ‘कहानी’ में अपना पूरा फोकस लगा दिया था.
सुजॉय घोष ने आगे बात करते हुए कहा, कि इस फिल्म का बजट इतना कम था कि विद्या बालन को वैनिटी वैन तक नहीं मिल पाई थी. ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ी में ही कपड़े बदलने पड़ते थे. बावजूद इसके विद्या ने पूरी फिल्म में बेहतरीन काम किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म ने न सिर्फ तारीफें बटोरीं बल्कि कमाई के मामले में भी जबरदस्त रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और उसने दुनिया भर में करीब 79.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म विद्या के करियर की सबसे बड़ी हिट्स फिल्मो में गिनी जाती है.
हालांकि, इस फिल्म को बनाते समय टीम को काफी परेशानियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. खासकर, फिल्म में नजर आने वाले मुख्य कलाकारों को लेकर. उन्होंने बताया कि इसमें काम करने वाले कलाकारों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वो वे उन्हें नहीं दे पाए. आर्थिक तंगी की वजह से वे विद्या को अक्सर सड़क पर खड़ी टोयोटा इनोवा गाड़ी में ही कपड़े बदलने पड़ते थे, जिसे उनकी प्राइवेसी के लिए काले कपड़े से ढक दिया जाता था. फिल्म ‘कहानी’ से पहले सुजॉय घोष तीन लगातार फ्लॉप फिल्में दे चुके थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिल्म कहानी को बनाया जिसके रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया था.
आगे पढ़े : कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करियर के पीक होने के बाद तलाकशुदा एक्टर से की शादी.
वर्कफ्रंट पर विद्या
वहीं, अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ स्टार प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके अलवा विद्या के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और जल्द ही मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
आगे पढ़े : अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन-सी है?