ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही चली जा रही है। आर्यन खान अभी तक NCB के शिकंजे से बाहर नहीं आए कि इस बीच एक और बड़ी खबर इससे जुड़ी सामने आ गई। दरअसल, सुपरस्टार शाहरुख खान के घर गुरुवार को NCB की टीम पहुंची। ड्रग्स मामले में आर्यन के अरेस्ट होने के बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि NCB मन्नत जाकर तलाशी ले सकती है। अब एजेंसी आखिरकार वहां पहुंच गई।
पेपर वर्क के लिए मन्नत गई थीं NCB
हालांकि बताया जा रहा है कि NCB वहां रेड मारने के लिए नहीं पहुंची थीं, बल्कि कुछ कागजी कार्रवाई के लिए टीम वहां गई। NCB के अधिकारी वीवी सिंह मन्नत गए थे। उन्होंने कहा था कि जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपर वर्क था, जिसके लिए वो यहां हैं। थोड़ी देर में अपना काम पूरा करके वो वहां से चले गए।
अनन्या पांडे को समन जारी
वहीं इसके अलावा केस से जुड़ी एक और बड़ी खबर है। आर्यन के बाद अब एक और स्टारकिड का नाम ड्रग्स केस से जुड़ गया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं। NCB की टीम गुरुवार को शाहरुख के अलावा अनन्या पांडे के घर भी पहुंची थीं। जानकारी के मुताबिक अनन्या को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। इसके अलावा अनन्या के फोन को भी एजेंसी जब्त कर चुकी है। इस पर एनसीबी ने कहा कि समन का मतलब अनन्या को आरोपी है।
अनन्या को नोटिस जारी होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। क्या इसका आर्यन खान वाले केस से कोई कनेक्शन जुड़ा है? दरअसल, बीते दिन मुंबई के सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई हुई थीं। कोर्ट ने उनकी याचिका तो खारिज कर दी। लेकिन इससे पहले NCB ने कोर्ट में एक और सबूत पेश किया था। जिसके बाद आर्यन किसी एक्ट्रेस से व्हाट्सऐप पर ड्रग्स को लेकर चैट करते थे। हालांकि तब ये नहीं बताया गया था कि वो एक्ट्रेस आखिर हैं कौन? लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे ही थीं। जानकारी ये भी मिल रही है कि आर्यन के फोन से जो चैट्स मिले, उनमें भी अनन्या पांडे का नाम सामने आया। हालांकि इसको लेकर अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।
आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख
बता दें कि NCB के मन्नत पहुंचने से कुछ समय पहले आज सुबह शाहरुख खान आर्थर जेल गए थे आर्यन से मुलाकात करने के लिए। दोनों ने एक शीशे की दीवार के आमने-सामने बैठकर इंटरकॉम के जरिए बातचीत की। इस दौरान आर्यन रो भी रहे थे। आर्यन के साथ शाहरुख की मुलाकात 15 मिनट चली थीं।
गौरतलब है कि ड्रग्स केस को लेकर बवाल तब मचना शुरू हुआ, जब अक्टूबर महीने ने क्रूज में हो रही एक पार्टी में छापा मारा था। पार्टी में आर्यन खान भी शामिल थे। इसके बाद से ही आर्यन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते दिन मुंबई के सेशन कोर्ट ने उनकी बेल वाली याचिका को खारिज कर दिया। हालांकि आर्यन के वकील जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी। देखना होगा कि वहां से आर्यन को राहत मिल पाती है या नहीं?