हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले गिरफ्तार किया था और जिस अधिकारी ने उसे गिरफ्तार किया था उसका नाम अधीक्षक विश्व विजय सिंह (वी.वी. सिंह) था. दरअसल, अधीक्षक विश्व विजय सिंह (वी.वी. सिंह) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारने और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा थे. वहीं जब इस मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई तब विश्व विजय सिंह (वी.वी. सिंह) का नाम चर्चा में रहा जहां इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चीट मिल गयी तो वहीं विश्व विजय सिंह (वी.वी. सिंह) की नौकरी चली गयी है.
Also Read-ड्रग्स के मामले फंसने के बाद अब एक्टर नहीं बनेंगे आर्यन खान.
आर्यन खान की गिरफ्तार करने वाली टीम का थे हिस्से
जानकारी के अनुसार, कदाचार (भ्रष्टाचार) के मामले की वजह से विश्व विजय सिंह को बर्खास्त कर दिया है. इस मामले में जहाँ उन्हें निलंबित किया गया था तो वहीं इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सिंह को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश पिछले महीने जारी किया गया. सिंह उस टीम का हिस्सा थे जिसने अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और आर्यन खान तथा अन्य को वहां मादक पदार्थ होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं अधिकारी ने कहा, ‘विश्व विजय सिंह को एक अन्य मामले में एनसीबी की सेवा से हटा दिया गया, जिसमें उन्हें पिछले साल निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ जांच चल रही थी.’ उन्होंने कहा कि एनसीबी को जांच के दौरान कदाचार के कुछ मुद्दे मिले, जिसके बाद सिंह को सेवा से हटाने का फैसला किया गया.
सबूतों की कमी के चलते आर्यन की रिहाई हुई थी
वहीं अक्टूबर 2021 में, एनसीबी के तत्कालीन मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारने के बाद आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया था. शुरू में, मामले में मादक पदार्थ रखने, खपत और तस्करी के आरोप लगाए गए थे. अधिकारियों के अनुसार, जेल में 22 दिन बिताने वाले आर्यन खान को मई 2022 में एनसीबी ने ‘पर्याप्त साक्ष्य की कमी’ (सबूतों की कमी) के कारण क्लीन चिट दे दी थी.
एनसीबी टीम और समीर वानखेड़े के खिलाफ भी हुई करवाई
वहीँ इस बीच एनसीबी टीम और समीर वानखेड़े के खिलाफ मनमानी के आरोपों के कारण अलग सतर्कता जांच की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, क्रूज संबंधी मामले में सात अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई थी. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े को बाद में चेन्नई में डीजी करदाता सेवा निदेशालय में ट्रान्सफर कर दिया गया.
जानिए कौन है विश्व विजय सिंह?
विश्व विजय सिंह यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं और वो तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने एक्टर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का अरेस्ट किया था. वहीँ इससे पहले वो सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट करने के दौरन भी चर्चा में आए. इसी के स्याह रिया के भाई शौविक और अर्जुन रामपाल सिंह से भी उन्होंने इस ममाले में पूछताछ की थी. इन्होंने 2018 में हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी. इस बेस्ट ऑपरेशन के लिए उन्हें सम्मान मिला था.
Also Read- शाहरुख खान की मैनेजर पूजा दादलानी की सैलरी और नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश.