बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब तक उनकी मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई है। सुशांत केस में एक के बाद एक कई ऐसे बड़े दावे किए गए, जिनसे केस की गुत्थी को उलझा दिया। सीबीआई की जांच फिलहाल मामले में जारी है।
ऋषिकेश पवार को ढूंढ रहीं NCB
इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी सुशांत केस में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रहा है। अब NCB सुशांत के एक और करीबी ऋषिकेश पवार की तलाश में है। वो अपने घर से गायब बताए जा रहे है। कई बार समन भेजने के बाद वो एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए। जिसके चलते उन्हें ढूंढने के लिए एक टीम तैयार की गई है।
ड्रग्स मामले में पहले भी NCB ऋषिकेश पवार से पूछताछ कर चुकी है। सिंतबर में जब ये मामला काफी ज्यादा चर्चाओं में था, तब एक ड्रग पैडलर ने पवार का नाम लिया था। इसके अलावा दीपेश सावंत ने भी अपने बयान में ये कहा था कि ऋषिकेश पवार सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे।
अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
वहीं इस मामले में पवार को गिरफ्तारी का डर भी सता रहा था। जिसके चलते वो अग्रिम जमानत के लिए बीते दिनों कोर्ट पहुंच गए। NDPS कोर्ट ने गुरुवार को ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने के बाद जब NCB की टीम चेंबूर में उनके घर पहुंची तो, तब तक वो वहां से फरार हो गए।
सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ऋषिकेश पवार की तलाश कर रही है। वो सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। ऐसे कई सबूत हाथ लगे है, जिससे ये पता चलता है कि वो सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे। जांच के दौरान ऋषिकेश के घर से लैपटॉप सीज किए गए, जिसमें कुछ डेटा मिला। एजेंसी उनको कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन वो नहीं आए। अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद जब एनसीबी ने उनको पकड़ने का प्लान बनाया।
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद जांच में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था। इस दौरान रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों पर NCB का शिकंजा कसा। 28 दिनों तक रिया को जेल भी जाना पड़ा, लेकिन फिर वो बाहर आ गई। रिया के भाई को भी जमानत मिल गई।
ये मामला सिर्फ यही तक सीमित नहीं रहा। ड्रग्स एंगल की जांच में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां भी लपेटे में आ गई। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, रकुल प्रीत सिंह, भारती सिंह समेत कई सितारों को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले की जांच भी अभी जारी है।