नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को सुशांत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल कीं। NCB चीफ समीर वानखेड़े इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचे। ड्रग्स केस में दायर ये चार्जशीट 52 हजार पन्नों की बताई जा रही है, जिसमें 40 हजार पेज की सॉफ्ट कॉपी और 12 हजार पेज की हार्ड कॉपी शामिल हैं।
जानिए NCB की चार्जशीट में क्या?
NCB ने अपनी चार्जशीट में 33 लोगों को आरोपी बताया। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, रिया का भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा, क्षितिज प्रसाद और दीपेश सावंत के नाम शामिल है। इसके अलावा कई ड्रग पैडलर्स को भी NCB ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया। इन सबको NCB मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार कर चुकी हैं। बता दें कि NCB ने इस चार्जशीट को बरामद किए गए ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक उपरकरणों और बयानों के आधार पर तैयार की।
वहीं चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के नाम भी शामिल हैं। इनको आरोपी नहीं बनाया गया, लेकिन इन एक्ट्रेस के बयानों को चार्जशीट में जिक्र है। साथ में चार्जशीट में 200 गवाहों का भी जिक्र किया गया।
कैसे सुशांत केस से जुड़ा ड्रग एंगल?
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को तब एक बड़ा झटका देश को लगा था, जब सफलताओं की सीढ़ी चढ़ रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई। सुशांत का शव उनके घर पर पंखे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन उनके तमाम चाहने वालों के लिए ये मानना मुश्किल हुआ कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान, ऐसा कदम उठा सकता है।
इसके बाद शुरू हुई, सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम जो अभी भी चल रही है। सुशांत केस की जांच शुरू तो मुंबई पुलिस से हुई, लेकिन फिर इसमें सीबीआई, ईडी और एनसीबी की भी एंट्री हुई। दरअसल, सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड के खिलाफ FIR दर्ज करता हुए पैसों की हेरफेर के भी आरोप लगाए थे।
कैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे भी इसमें फंसे?
जब मामले की जांच करने के लिए ईडी ने उनके फोन जब्त किए, तो इस ड्रग्स कनेक्शन का भी खुलासा हुआ। जिसके बाद ड्रग्स एंगल की जांच में रिया चक्रवर्ती, शौविक समेत कई लोग फंसे। ये सभी जेल भी गए। रिया मामले की जांच में 28 दिनों तक जेल में रहीं। उन पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे। हालांकि बाद में कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी थीं।
वहीं ड्रग्स केस की आंच बॉलीवुड के कई बड़े सितारों तक पहुंची। इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया समेत कई सितारों से NCB पूछताछ कर चुकी हैं। लंबी जांच के बाद अब NCB ने इस केस में अपनी पहली चार्जशीट कर चुकी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया। इसका मतलब है कि रिया की मुश्किलें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है…?