एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहचान एक दिग्गज एक्टर के तौर पर होती है। फिल्मों और कई वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। अपने काम को लेकर तो नवाज अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते है, लेकिन इसके अलावा चर्चाएं उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती रहती है।
पिछले साल बिगड़ गए थे दोनों के रिश्ते
नवाजुद्दीन की पर्सनल लाइफ तब पब्लिक के सामने आ गई थीं, जब उनकी पत्नी आलिया संग उनका रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया था। दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था। आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेज दिया था। यही नहीं आलिया ने तो नवाज और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
अब आ रहा रिश्ते में सुधार
बीते साल आलिया ने तलाक का ये नोटिस भेजा था। जब नवाजुद्दीन की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि अब इसके बाद आलिया और नवाज का रिश्ता सुधरने लगा है। दोनों के बीच अब काफी कुछ ठीक हो गया है। जहां पिछले साल बात तलाक तक पहुंच गई थीं, वहीं अब इन दोनों ने एक फैमिली ट्रिप पर भी जाने की प्लानिंग में है।
फैमिली ट्रिप की प्लानिंग में नवाज-आलिया
दरअसल, नवाजुद्दीन और आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई जाने की प्लानिंग में हैं। ऐसा वो अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कर रहे है। इसके बारे में जानकारी हाल ही में आलिया ने दी। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया कि वो और नवाज रिश्ते ठीक होने के बाद अपना पहला फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं। आलिया ने कहा कि बच्चों के एमिशन फॉर्मेलिटी पूरी होते ही वो टिकट बुक करेंगे और अपने बच्चों के साथ ट्रिप पर जाएंगे।
आलिया ने ये भी बताया कि पढ़ाई की वजह से उनके बच्चे दुबई में ही रुकेंगे, जबकि आलिया और नवाज वापस भारत लौट आएंगे। पहले केवल आलिया ही अपने बच्चों के साथ दुबई जाने की प्लानिंग में थीं। लेकिन अब नवाजुद्दीन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वो साथ में जा रहे हैं।
दरअसल, आलिया और नवाजुद्दीन का अपने बच्चों को दुबई भेजने का फैसला इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस में वो ठीक से पढ़ नहीं पा रहे थे। इसलिए क्लासरूम पढ़ाई करने के लिए उन्हें दुबई भेजने का फैसला लिया गया।
जब कोरोना में नवाज ने जीत लिया आलिया का दिल
बात अगर आलिया और नवाजुद्दीन के बीच के रिश्ते की करें तो ये बीते साल तक काफी बिगड़े हुए थे। हालात तो यहां तक पहुंच गए थे कि आलिया ने नवाज के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी तक का केस दर्ज करा दिया था। वहीं आलिया ने नवाज के भाई शमास पर भी कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान दोनों तरफ से बयानबाजी तेज हो गई थीं। नवाजुद्दीन के भाई शमाज ने भी ये दावा किया था कि आलिया वित्तीय लाभ के लिए ये सबकुछ कर रही हैं।
हालांकि नवाजुद्दीन और आलिया के बीच रिश्ते सुधरने की वजह कोरोना बना। जिस कोरोना ने भले ही पूरी दुनिया को बहुत दुख दिए हो, लेकिन इसी वायरस की वजह से नवाज-आलिया के बीच का रिश्ता सुधरा। इसके बारे में भी आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया।
रिश्तों में मनमुटाव दूर होने की बात पर आलिया ने कहा था- ‘जब मुझे कोरोना हो गया था, तब मैं अपने मुंबई वाले घर में आइसोलेट हो गई थी। इस दौरान मेरे सामने एक बड़ी परेशानी थी अपने बच्चों का ख्याल रखने की, जिसमें नवाज ने पूरा साथ दिया। तब नवाज लखनऊ में किसी फिल्म की शूटिंगम बिजी थीं। फिर भी उन्होंने हमारे बच्चों शोरा और यानी की देखभाल की।
आलिया ने आगे कहा था कि वो (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) बार बार बच्चों की जरूरतों के बारे में जानने के लिए फोन कर रहे थे। उन्होंने मेरी तबीयत की भी जानकारी फोन के जरिए ली और मेरा ध्यान रखा। उनके इस व्यवहार से मैं काफी खुश हूं। उनके इस अंदाज ने मेरे दिल को छू लिया। आलिया ने आगे ये भी कहा कि था मैं और नवाज हम दोनों अपनी मैरिड लाइन में जो भी परेशानियां चल रही है उन्हें हल करने की कोशिश करेंगे।
‘हमारे ख्याल नहीं मिलते, लेकिन…’
वहीं इस पर नवाज की तरफ से भी रिएक्शन दिया गया था। नवाज ने कहा था- ‘वैसे तो मैं ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा कुछ बोलना पसंद नहीं करता। मैं किसी के बारे में कुछ गलत नहीं कहता। नेगिटिविटी और नफरत मुझे अपने आसपास पसंद नहीं। आलिया मेरे बच्चों की अभी भी मां हैं। हमने एक साथ कई साल बिताएं है। कुछ भी हो, मैं उसे सपोर्ट करूंगा। उसका और अपने बच्चों का ख्याल रखना मेरा फर्ज है। भले ही मेरे और आलिया के ख्याल नहीं मिलते। हम एक दूसरे से सहमत नहीं, लेकिन बच्चे हमारे लिए सबसे पहले हैं। रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं, लेकिन उनका असर बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए। एक अच्छा पिता बनना चाहता हूं।