कॉमेडी किंग कपिल शर्मा गुरुवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए। दरअसल, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कपिल को एक केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसकी वजह से अपना बयान देने के लिए पहुंचे। ये मामला फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से जुड़े फ्रॉड का है।
गवाह बनकर कपिल ने दर्ज कराया बयान
दिलीप छाबड़िया पहले से ही पुलिस के हवाले है। कपिल ने भी मुंबई पुलिस में शिकायत देकर दिलीप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जिसके चलते क्राइम ब्रांच टीम ने उनको इस केस में एक गवाह बनाकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।
पैसे चुकाने के बाद भी नहीं मिली वैनिटी वैन
पूछताछ के लिए समन के बाद अपना बयान देने के लिए गुरुवार को कपिल शर्मा क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे। बयान दर्ज कराने के बाद उन्होनें बताया कि 2017 में एक वैनिटी वैन हमने ऑर्डर की थी। लेकिन पेमेंट देने के बाद भी उनको गाड़ी डिलीवर नहीं हुई। कपिल के मुताबिक वैनिटी वैन के लिए उन्होनें दिलीप छाबड़िया को साढ़े पांच करोड़ रुपये दिए थे।
कपिल ने आगे कहा कि जब मुझे दिलीप छाबड़िया के इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला, तो मैनें पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला लिया। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा में भी शिकायत दर्ज कराई थी। खुशी है कि छाबड़िया जैसे लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। ऐसे बहुत सफेदपोश लोग है, जो इस तरह की आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है।
दिलीप छाबड़िया पर ये है आरोप
दरअसल, DC डिजाइन के संस्थापक और फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने 28 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। छाबड़िया पर कार फाइनेंस और फेक रजिस्ट्रेशन के रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगे है। उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। दिलीप के पास से पुलिस ने एक हाईएंड स्पोर्ट्स कार भी जब्त की थी। दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। वो फिलहाल पुलिस कस्टडी में है।
छाबड़िया पर ये आरोप लगे है कि वो अपनी बनाई गई कारों को खुद ग्राहक बनकर खरीदते थे और उन पर लोन भी लिया करते थे। उनको धोखाधड़ी और जालसाजी समेत कई अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। भारत की पहली स्पोर्ट्स कार को उन्होनें ही डिजाइन किया था। वो अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख समेत कई मशहूर हस्तियों की कारें डिजाइन करते हैं। कार के अलावा वो सितारों की वैनिटी वैन भी डिजाइन करते है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है।