दंगल फिल्म जिसमें दर्शकों ने जहाँ छोरियों को पहलवानी करते देखा तो वहीं आमिर खान के शानदार डायलॉग भी सुने इस फिल्म में एक डायलॉग है मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते… उन्हां बनाना पड़ता है… प्यार से महेंत से, लगन से. लेकिन एक्टर आमिर खान जिन्हें बॉलीवुड ने जो टाइटल दिया हैं उसके हिसाब इस डायलॉग को इस तरह बोल सकते हैं मिस्टर परफेक्ट पेड़ पर नहीं उगते… ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल में सिर्फ एक फिल्म करने वाले और करोड़ो रूपये कमाने वाले आमिर खान के काम के परफेक्शन के सामने सब फीके पड़ जाते हैं उनका काम दिखता नहीं बोलता है और इस वजह से आमिर खान का नाम हिट एक्टर में पहले नंबर पर है लेकिन इस मिस्टर परफेक्ट से एक बार एक ऐसी गलती हुई थी जिसकी वजह से बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को बहुत बुरा लगा और इस गलती के लिए मिस्टर परफेक्ट को माफ़ी मांगनी पड़ी.
Also Read- एक्टिंग से दूर होकर भी तगड़ी कमाई करती हैं पूजा भट्ट.
मिस्टर परफेक्ट से हुई थी बड़ी गलती
मिस्टर परफेक्ट आमिर खान के साथ कई एक्ट्रेस ने काम किया है और इस वजह से आमिर खान की हीरोइन की लिस्ट काफी लम्बी है और इस लिस्ट में रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है. 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गयी पर रानी को एक्ट्रेस के तौर पर नयी पहचान मिली इस पहचान के बीच उनकी आवाज को लेकर उन्हें ताने सुनने पड़ते थे, जिसकी वजह से वो फिल्म में काम तो करती है लेकिन कठपुतली की तरह क्योंकि उनकी आवाज को किसी और की आवाज से डब करवाया दिया जाता था और ऐसा ही आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ के दौरान रानी के साथ हुआ.
मिस्टर परफेक्ट आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में काम करने वाली रानी मुखर्जी को इस बात का विश्वास था कि मिस्टर परफेक्ट उनकी आवाज पर जरुर भरोसा करेंगे और इस फिल्म में वो अपनी आवाज में एक्टिंग कर पाएंगी लेकिन आमिर खान ने फिल्म में रानी की आवाज को डब करवा दिया और ये बात रानी को बहुत बुरी लगी.
एक्ट्रेस का टूट गया था सपना
इस घटना के बाद जहाँ रानी का अपनी आवाज में एक्टिंग करने का सपना टूट गया तो वहीं इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने उनकी आवाज पर दाव लगाया और उन्हें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ काम करने का मौका दिया.
फिल्म बनी बड़े परदे पर रिलीज़ हुई और हिट हो गयी. इस फिल्म में शाहरुख खान, कजोल और रानी मुखर्जी की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई तो वहीं रानी की आवाज़ का जादू भी छा गया और जब आमिर खान ने ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी की आवाज सुनी तो वो भी चौंक गए. इस फिल्म में रानी की आवाज वाकई अलग और शानदार लग रही थी. जिसके बाद एक समय अपनी फिल्म के लिए रानी की आवाज डब करवाने वाले आमिर खान ने रानी से मांफी मांगी.
आमिर खान ने मांगी मांफी
आमिर खान ने जहाँ रानी को कॉल करके इस फिल्म की सफलता की बधाई दी तो वहीं उनकी एक्टिंग के तारीफों के पुल भी बांधे तो इसी बीच आमिर खान ने रानी को सॉरी भी बोला. आमिर खान ने कहा कि ‘गुलाम’ में उनकी आवाज पर भरोसा न करने के लिए वो उनसे मांफी मांगते हैं और रानी ने बड़ा दिल रखते हुए उन्हें माफ़ कर दिया. वहीं इसके बाद इन दोनों ने फिल्म तलाश और मंगल पाण्डेय में काम किया और इन फिल्मों में रानी ने अपनी के रियल आवाज के साथ काम किया.
Also Read- जब सनी देओल की वजह से आधी रात को दिलीप कुमार के घर पहुंच गये थे धर्मेंद्र.