अगस्त के महीने में कई फिल्मों और वेब सीरीज ने लोगों का मनोरंजन किया। शेरशाह, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और बेल बॉटम जैसी फिल्में इस महीने रिलीज हुई। वहीं देश के कई हिस्सों में थिएटर भी इस दौरान खुले। थिएटर में अक्षय स्टारर बेल बॉटम और अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की चेहरे आई।
वहीं बढ़िया फिल्मों और वेब सीरीज का डोज सितंबर में भी लोगों को मिलता हुआ दिखेगा। इस महीने में एक से बढ़कर कई अच्छी फिल्में और सीरीज आएगी। तो ऐसे में आइए एक नजर डाल लेते हैं सितंबर में रिलीज होने वाली कई फिल्मों और सीरीज पर, जिससे आपका एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना होगा…
हेलमेट
अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहल की फिल्म हेलमेट 3 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी है तीन दोस्तों की, जिन्हें पैसों की तंगी होती हैं। ऐसे में वो पैसे कमाने के लिए एक ट्रक लूटने का प्लान बनाते हैं। लेकिन जो ट्रक वो लूटा होता है वो कंडोम से भरा होता है। यहां से ही तीनों में बिजनेस प्लान का आइडिया आता है। इतने सारे कंडोम का तीनों दोस्त क्या करते हैं, इस पर ही ये फिल्म बनाई गई है। जी5 को 3 सितंबर से आप ये फिल्म देख सकते हैं।
मनी हाइस्ट सीजन 5 पहला पार्ट
नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो मनी हाइस्ट के आखिरी सीजन का पहला पार्ट 3 सितंबर को आएगा। इसका इंतेजार बेसब्री से फैंस कर रहे हैं, जो कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है।
ब्लैक विडो
मार्वल की फिल्म ब्लैक विडो बनकर रिलीज होने को एकदम तैयार थी। लेकिन इस बीच कोरोना महामारी ने पूरे प्लान को खराब कर दिया। ये फिल्म अब 3 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में स्कॉर्लेट जोहानसन लीड रोल में नजर आएगी।
मुंबई डायरीज- 26/11
साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं। इस भयावह आतंकी हमलों को अलग अलग नजरिए से दिखाया जा चुका है। इस हमले के दौरान मुंबई के अस्पताल में हेल्थकेयर वर्कर्स से कैसे लोगों को बचाया था, ये कहानी लेकर आ रही है मुंबई डायरीज। ये वेब सीरीज 9 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सीरीज में मोहित रैना, टिना देसाई, नताशा भारद्वाज जैसे सितारे आपको नजर आएंगे।
थलाइवी
कंगना रनौत की थलाइवी फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था और वो फिल्म के आने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। लेकिन इस बीच कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में थिएटर फिर से बंद हो गए और कंगना की थलाइवी रिलीज नहीं हो पाई। अब दोबारा सिनेमाघर खुलने के बाद ये फिल्म 10 सितंबर को रिलीज करने का प्लान है। यानी 10 सितंबर से थिएटर में जाकर आप कंगना की थलाइवी देख सकते हैं। मूवी तमिलनाडु की पूर्व दिवंगत सीएम जयललिता पर आधारित है। कंगना इसमें जयललिता की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में उन्हें इस रोल में लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है।
लुसिफर
लुसिफर का छठा सीजन भी सितंबर में रिलीज होगा। 10 सितंबर को ये सीजन आएगा। लुसिफर मॉर्निंगस्टार एक ऐसे शैतान की कहानी है, जो नर्क छोड़कर लॉस एंजेलिस आता है। वो यहां रहकर अपना नाइटक्लब चलाने लगता है। शो के शुरुआती सीजन को कुछ खास रेटिंग नहीं मिली। इसके बाद चौथे सीजन की कमान नेटफ्लिक्स ने संभाली। इसके बाद पांचवें सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया। अब 10 सितंबर को नेटफिलक्स पर इसका छठा सीजन आएगा।
क्या सोनम गुप्ता बेवफा है
सोनम गुप्ता बेवफा है…कुछ साल पहले एक नोट पर ये लिखा था, जो जमकर वायरल हुआ। अब इसी नाम से एक कॉमेडी फिल्म भी आ रही है। मूवी का नाम है क्या सोनम गुप्ता बेवफा। फिल्म में जस्सी गिल और सुरभि ज्योति लीड रोल में है। इसके अलावा फिल्म में आपको दिवंगत सुरेखा सीकरी भी नजर आएगीं। 10 सितंबर को मूवी जी-5 पर रिलीज होगी।
भूत पुलिस
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन, यामी गौतम स्टारर भूत पुलिस 17 सितंबर को रिलीज होगी। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो लोग भूत भगाने का दावा करते हैं। लेकिन जब असल के भूत सामने आते है, तो क्या होता है इस पर ही फिल्म बनी है। 17 सितंबर से ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
अनकही कहानियां
इसके अलावा 17 सितंबर को अनकही कहानियां आएगी। इसमें तीन लवस्टोरीज दिखाई जाएगीं। इसमें अभिषेक बनर्जी, जोया हुसैन, कुणाल कपूर, निखिल द्विवेदी, पालोमी, रिंकू राजगुरु और डेलजाद हिवाले जैसे किरदार नजर आएंगे। अनकही कहानियां 17 सितंबर को नेटफिलक्स पर देख सकते हैं।
माइस्त्रो
वहीं आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन फिल्म का तेलुगू रीमेक भी माइस्त्रो सितंबर में आएगी। मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर रिलीज होगी। फिल्म में एक पियानो आर्टिस्ट की कहानी दिखाई गई, जो अंधा होने का नाटक करता है और उसकी आंखों के सामने ही मर्डर हो जाता है। इसमें तमन्ना भाटिया, नाभा नतेश और नरेश मुख्य भूमिका ने निभाई है।