बड़े परदे पर हिट फिल्म देने वाले राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ नयी फिल्म लेकर आये हैं और इस फिल्म का नाम ‘डंकी’ है. ये फिल्म 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा उत्साह है और इस बात का अंदाजा थिएटर्स में आई भीड़ से लगाया जा सकता है. वहीं इस बीच इस फिल्म का रिव्यु सामने आया है और इस पोस्ट के जरिए हम आपको राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कहानी क्या है ये बताने जा रहे हैं.
Also Read- राजेश खन्ना : बॉलीवुड का एक ऐसे सुपरस्टार जिन्होंने 3 साल लगातार दीं 17 हिट फिल्में.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘डंकी’ चार ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो लंदन जाने का सपना देखते हैं और इसके लिए वह ‘डंकी’ का रास्ता अपनाते हैं. वहीं लंदन जाने के लिए ये सभी दोस्त फेक पासपोर्ट और वीजा लेकर अवैध तरीके से डंकी फ्लाइट्स से विदेश में घुसने की कोशिश करते हैं और इस दौरान उन्हें कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं इस फिल्म के पहले हाफ में हाफ में डंकी के लंदन तक के सफर के बारे दिखाया गया है और इस दौरान फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, और दोस्ती निभाने का खुबसूरत अंदाज पेश किया गया है. वहीं इस फिल्म का दूसरा हाफ कगी इमोशनल है जो लोगों को रुला देगा. वहीं इस दौरान इस फिल्म के सभी एक्टर की एक्टिंग काफी अच्छी है और सबही ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
लिमिटेड बजट में बनी है ये फिल्म
वहीं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ सीरीज, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी इस अपकमिंग मूवी को भी बेहद लिमिटेड बजट में बनाया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस मूवी को बनाने में महज 120 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं. वहीँ ईद फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर मुख्य किरदार में हैं.
शाहरुख़ खान के साथ विक्की कौशल की एक्टिंग है बेहतरीन
आपको बता दें, फिल्म डंकी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 41 मिनट है. वहीँ यह फिल्म राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है और इस फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बीच एक सहयोग है और इस फिल्म को डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. वहीं फिल्म में शाहरुख़ खान, अभिनेत्री तापसी पन्नू है. इसके अलावा फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर भी फिल्म में अहम भूमिका में है.
Also Read- ये है बॉलीवुड 10 महंगी फिल्में, जिनको बनाने में खर्च हुआ 100 करोड़ से ज्यादा पैसा.