3 जून का दिन सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास हैं , क्यूंकि आज बॉक्सऑफिस(Boxoffice) पर 2022 की दो बड़ी बहुचर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें पहली Chandraprakash Dwivedi द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की ‘सम्राट पृथ्वीराज'(Samrat Prithviaj) और दूसरी Sashi Kiran Tikka द्वारा निर्देशित अदिवि शेष(Adivi Sesh) की ‘मेजर'(Major) हैं। ये दोनों फिल्में अलग-अलग लीग की हैं, हालांकि दोनों फिल्में वीरता और साहस की बेमिशाल दास्तां बयां करती हैं। सम्राट पृथ्वीराज जहां हमारे देश के महान और वीर हिन्दू राजा पृथ्वीराज के शौर्य पर आधारित है। वहीं मेजर 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए साहसी मेजर संदीप उरीकृष्ण की बायोपिक है। बता दें, Samrat Prithviraj को दर्शकों को मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है, दुसरी ओर Major ने दर्शकों को भावुक करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीता हैं।
सम्राट पृथ्वीराज का Review
इस फिल्म की कहानी महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है। इसमें महानता की प्रतिमूर्ति सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है। फिल्म में उनकी वीरता एवं संघर्ष के साथ ही संयोगिता के साथ उनके प्रेम और विवाह को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। फिल्म में तराइन के युद्ध को दिखाया गया है, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी को शिकस्त दी थी। इस युद्ध में मोहम्मद गोरी की सेना भाग खड़ी हुई थी। फिल्म दिखाती है कि मोहम्मद गौरी को सम्राट पृथ्वीराज ने युद्ध में कैसे हराया। सम्राट पृथ्वीराज भारत में अब तक के सर्वश्रेष्ठ पीरियड ड्रामा में से एक। अक्षय कुमार इस भूमिका को निभाने के लिए पैदा हुए हैं और उन्होंने इसे इतनी सटीकता, इतने सधे हुए अंदाज में ये किरदार निभाया है कि मुझे विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद भी आपका दिल नहीं भरेगा, आप और देखना चाहेंगे।’
अभिनय और निर्देशन
अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार से लेकर सोनू सूद, मानव विज, संजय दत्त, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर और मनोज जोशी अपने किरदार से न्याय करते नजर आए। फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट बेहतरीन है। बात करें डेब्यू एक्ट्रेस की तो मानुषी छिल्लर ने संयोगिता के किरदार में ठीक-ठाक लगीं हैं। उनको इस फिल्म में ज्यादा कुछ करने को नहीं हैं। फिल्म में मानुषी के ज्यादा सीन्स नहीं हैं और उनकी जोड़ी भी अपने से लगभग 20 साल बड़े अभिनेता अक्षय कुमार के साथ थोड़ी अटपटी लगती है। ऐसा लगता है, मानुषी छिल्लर ने अपने डेब्यू के लिए सही फिल्म नहीं चुनी है।
अगर बात करें फिल्म की निर्देशन की तो शौर्य गाथा के साथ-साथ डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने रोमांस और इमोशंस दोनों को साथ-साथ रखा है। हालांकि, फिल्म में संजय दत्त आंख पर पट्टी बांधे दिखाई दे रहे हैं, वे ऐसा पृथ्वीराज के कहने पर करते हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ओर उसका सेट आपको पृथ्वीराज जमाने में ले जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार शेरों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। ये शेर VFX से नहीं बनाए गए हैं। ये असली शेर हैं। क्रू मेंबर्स इस सीन के लिए अफ्रीका गए थे और वहां प्रशिक्षित शेरों के साथ सीन शूट किए गए। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी रोंगटे खड़े करना वाला है। फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है कि अगर अक्षय कुमार 10 साल पहले पृथ्वीराज का किरदार निभाते तो बात अलग ही होती और फिल्म में ज्यादा जोश देखने को मिलता क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज एक युवा शासक थे।
Samrat Prithviraj की स्टारकास्ट – Akshay Kumar, Sonu Sood, Sanjay Dutt, Ashutosh Rana, Manav Vij, Manoj Joshi, Manushi Chhillar.
Major का Review
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे बच्चे की जिंदगी से जो देश के लिए कुछ करना चाहता है और उसने बचपन में ही ये फैसला कर लिया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मेजर संदीप जिंदगी में वही करते हैं जो वो हमेशा से करना चाहते थे। देश सेवा करने का जज्बा रखने वाले संदीप किस तरह आर्मी अफसर बनते हैं और मुंबई के ताज होटल में हुए हमले के दौरान देश सेवा करते हुए व लोगों की जान बचाते हुए अपनी जिंदगी गंवा देते हैं। फिल्म में संदीप की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। मालूम हो कि संदीप ने जब ताज होटल में हुए हमले में अपनी जान गंवाई उस समय उनकी उम्र केवल 31 वर्ष थी। फिल्म में कई जगह कुछ चीजें काफी बचकाना लगती हैं, जिन्हें देखकर दर्शक निराश हो सकते हैं लेकिन इससे इतर एक्टर अदीवी, शोभिता धुलिपाला ने अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ताज में फंसे लोगों के चेहरों पर दिखाई दे रहे डर से लेकर आतंकियों के बीच चल रही बातचीत दर्शकों की धड़कने बढ़ाए रखती हैं। फिल्म का सेकंड हाफ रोमांच बनाए रखता है। अगर आप मुंबई में हुए उस हमले के बारे में और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो ये फिल्म सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
अभिनय और निर्देशन
देखा जाएं तो तेलुगु युवा स्टार अदिवि शेष की लिखी और मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म निश्चित तौर मेजर संदीप को एक ईमानदार श्रद्धांजलि है कि कैसे एक सोल्जर देश को अपने परिवार, प्यार, रिश्तों सबसे ऊपर रखता है। शशि किरण टिक्का निर्देशित यह फिल्म अंत में आपको भावुक होने पर मजबूर कर देती है। खासकर सेकंड हाफ का मुंबई के ताज हमले का घटनाक्रम बहुत ही सशक्त है। फिल्म देख कर साफ पता चलता है कि शशि किरण ने काफी बारीकियों से हर एक सीन को निर्देशित किया है।
मेजर के रूप में अदिवि शेष की मेहनत साफ दिखती है। उन्होंने बेहद संजीदगी से उन्हें पर्दे पर जिया है। 26 नंवबर 2008 की वो काली रात पूरे देश के लिए एक डरावने सपने जैसी थी, जिसे पर्दे पर देखकर वे मंजर याद आ जाते हैं। वामसी पैचीपुलुसु की सिनेमटोग्राफी की इससे लिए तारीफ करनी होगी। हालांकि फिल्म की पटकथा फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी लगती है। अदिवि शेष के अलावा फिल्म ‘मेजर’ के बाकी कलाकारों में प्रकाश राज और रेवती ने कमाल का अभिनय किया है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता पिता के साथ अदिवि शेष ने बहुत समय बिताया है और इन दोनों चरित्रों की बारीकियों में ये मेहनत काम भी आई है। प्रकाश राज खुद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता से परिचित रहे हैं तो ये तथ्य भी उनके अभिनय को वास्तविकता के और करीब लाने में मदद करता है।
Major की Starcast – Adivi Sesh, Adivi Sesh, Prakash Raj, Sobhita Dhulipala, Saiee Manjrekar,Revathi, Murali Sharma, Anish Kuruvilla, Vamsi Patchipulusu, Vinay Kumar.