डिस्को डांसर नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और जमीन से असमान का सफ़र तय किया. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का ये सफ़र आसान नहीं था पर कहते हैं ज़िन्दगी में एक शख्स होता हैं जो भगवान बन कर लाइफ में आता है और फिर सब कुछ ठीक हो जाता है और मिथुन के लिए वो भगवान सलमान खान के पिता सलीम खान थे और अपनी एक्टिंग और डांस मूव के जरिए फेमस हुए सुपरस्टार मिथुन सलीम खान का एहसान कभी नहीं भूलते हैं साथ ही हर जगह सलीम खान के बेटे सलमान को सपोर्ट भी करते हैं.
Also Read- जब अमिताभ बच्चन की वजह से सेट पर हुई थी जीनत अमान की बेइज्जती.
दर्जी के दुकान पर हुई मिथुन की सलीम खान से मुलाकात
ये किस्सा उस समय का है जब मिथुन चक्रवर्ती पूना के FTII इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करके मुंबई आये हुए थे और काम की तलाश में भटक रहे थे. मिथुन चक्रवर्ती दिन-भर प्रोडक्शन कंपनियों के चक्कर लगते थे निर्माता और निर्देशकों मिलते थे और सांवले रंग की वजह से उन्हें हर जगह से रिजेक्शन मिलता था लेकिन इसके बाद भी मिथुन कोशिश करते रहे. वहीं इस बीच उनकी ज़िन्दगी में सलमान खान के पिता आये और इन दोनों की ये मुलाकात दर्जी के दुकान पर हुई.
साल 1976 में मिथुन एक कपडे सिलाई की दूकान पर अक्सर जाया करते थे, और इस दुकान का नाम ‘प्ले बॉय’ था. एक दिन जब मिथुन उस दुकान पर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर सलीम खान साहब खड़े हैं. वहीँ जब सलीम खान की नज़र मिथुन पर पड़ी, तो वो मिथुन को बड़े गौर से देखने लगे और कुछ देर बार उनके पास जाकर कह ‘देखों भाई, तुम्हारे चेहरे में कोई कशिश तो जरूर है, तुम फिल्मों में क्यों नहीं कोशिश करते हो?’ तब मिथुन ने सलीम साहब को बताया कि वो अभी-अभी पूना के FTII इंस्टिट्यूट से कोर्स करके मुंबई आये है और काम की तलाश कर रहे है और तबसलीम खान साहब ने मिथुन को यश चोपड़ा साहब का नंबर और पता दिया और कहा कि इनसे जाकर मिलो, कुछ न कुछ जरूर होगा.
वहीँ जब मिथुन यश चोपड़ा से मिलने के लिए गये तब वो फिल्म ‘त्रिशूल’ बनने की तैयारी चल रही थी. वहां जाने पर मिथुन को ये पता चला कि फिल्म ‘त्रिशूल’ की कास्टिंग में जिस रोल के बारे में यश साहब सोच रहे थे, वो सचिन को दे दिया गया था. मिथुन ने सोचा कि कोई बात नहीं, अभी और संघर्ष करना बाकी है, मगर सलीम खान द्वारा किया गया एहसान उन्हें बहुत अच्छा लगा.
सलमान खान को सपोर्ट करते हैं मिथुन
जहाँ मिथुन के संघर्ष के दिन ख़त्म हुए और बॉलीवुड में काम भी मिल गया और अब वो बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं तो संघर्ष के दिनों में सलीम खान द्वार की एक छोटी सी मदद उन्हें आज भी याद हैं और इस बात का जिक्र वो कई बार कर चुके हैं. वहीं मिथुन के सलीम खान के बेटे सलमान खान से काफी अच्छे रिश्ते है और कई मौके आये जब उन्होंने सलमान खान को सपोर्ट किया.