मशहूर गायक केके (Krishnakumar Kunnath Died) का 53 की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर ने 31 मई को अंतिम सांस ली। केके शर्मा कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया और वहां केके गिर पड़े गई और उन्हें सिर और चेहरे पर चोटे आई। जिसके बाद उन्हें अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केके का पूरा नाम कृषणकुमार कुन्नाथ है। केके का जन्म दिल्ली में 23 अगस्त 1970 में हुआ था। केके ने हिंदी, मराठी, गुजराती, कन्नड, तेलुगु औऱ तमिल सहित कई अन्य गानों में अपनी आवाज दी है। केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से अपनी12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से किया। केके को फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले जिंगल्स गाने का शौक था, उन्होंने करीब 35 हजार जिंगल्स गाए थे। वहीं केके ने अपने बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक एलबम ‘पल’ से की थी।
केके की ग्रेजुशन कंप्लीट होने के बाद मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के तौर पर जॉब लगी। लेकिन संगीत में रुचि होने के चलते उन्होंने ये जॉब छोड़ दी। इसके बाद अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। केके को फिल्म में ब्रेक हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प-तड़प से मिला। इसके बाद उनकी किस्मत का सितार बुलंदियों पर पहुंचा। उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े सिंगरों में होने लगी। जानकारी के मुताबिक केके ने हिंदी में 200 से अधिक गाने गाए। जिसमें यारों, कल हो ना हो, खुदा जाने, दिल इबादत, दस बहाने, मैंने दिल से कहा, तू ही मेरी शब है जैसे सुपरहिट गाने शामिल है।
केके ने कई गानों के लिए कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम भी किए है। उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प-तड़प के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड भी मिल चुका है। ओम शांति ओम के गाने आंखों में तेरी के लिए गिल्ड फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया है। गैंगस्टर फिल्म के गाने तू ही मेरी शब है के लिए स्क्रीन अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा काईट फिल्म का सॉग जिंदगी दो पल की के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड, जीआइएमए अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
बताते चलें कि संगीत को लेकर केके के अपने ही कायदे कानून या उसूल थे। इससे जुड़ा एख किस्सा भी केके ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान सुनाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक किस्सा सुनाते हुए केके ने कहा था कि “एक बार एक नए संगीतकार ने मुझसे गाना गंवाया। अचानक मुझे लगा कि ये कैसे बोल हैं। मैं गाना छोड़ कर चला गया। फिर बाद में फ़ोन आया कि गाने के बोल बदल दिए हैं आप आ जाइए। वो संगीतकार की पहली फ़िल्म थी और प्रोड्यूसर बड़ा था, तो संगीतकार भी न नहीं कह पा रहा था। आगे केके ने कहा कि अब शायद लोगों को पता है कि मैं ऐसे गाने नहीं गाता।” जिसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर के नजरों में केके के लिए सम्मान और बढ़ गया।
वहीं केके ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि एक समय पर उनकी जिंदगी में बहुत बुरा दौर आया। उस समय उनकी पत्नी ने उनका साथ दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बचपन की दोस्त और उनकी पत्नी उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है। उनके करियर की सफलता के पीछे उनकी पत्नी का सबसे बड़ा रोल है। केके ने 1994 में दिल्ली छोड़ मुबंई जाने का फैसला किया।
बता दें कि केके की नेट वॉर्थ इनकम लगभग 50-60 करोड़ रुपये थी। केके के पास खुद की कई लक्जरी गाड़ियां और खुद की प्रॉपर्टी है। उनकी आय का मुख्य स्रोत गाने गाना और लाइव परफॉर्मेंस देना था। इसके अलावा वे एक गाना गाने के 4 से 5 लाख रुपये फीस लेते थे।