एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की जिंदगी में आज तब भूचाल आ गया, तब उनके जीवनसाथी, उनके हमसफर का साथ हमेशा के लिए उनसे छूट गया। बुधवार को मंदिरा बेदी के पति और निर्माता-निर्देशक राज कौशल की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई। राज और मंदिरा एक दूसरे के साथ काफी खुश थे, लेकिन उनकी इन खुशियों को नजर लग गई। राज के मौत की खबर आते ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।
पति राज कौशल के आकस्मिक निधन ने मंदिरा बेदी को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया। उनको अंतिम विदाई देते समय मंदिरा के आंसू रुक नहीं पा रहे थे। राज कौशल के अंतिम संस्कार के दौरान वो फूट-फूटकर रोईं।
वेलेंटाइन डे पर की थी शादी
मंदिरा और राज की शादी को 22 साल हो गए थे। साल 1999 को वेलेंटाइन डे के मौके पर दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे। बॉलीवुड में ऐसे कम ही कपल ही होते हैं, जो एक दूसरे के साथ काफी परफेक्ट लगते हैं। मंदिरा और राज ऐसे ही कपल में से एक थे। दोनों की लव स्टोरी भी काफी खूबसूरत है।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
पहली बार दोनों की मुलाकात साल 1996 में हुई थीं। इससे पहले मंदिरा सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में नजर आ चुकीं। मंदिरा लाल-सफेद स्ट्रिप्ड टी-शर्ट और खाकी पैंट पहनकर ऑडिशन देने के लिए आई थीं। ये ऑडिशन कोई और नहीं राज कौशल ही ले रहे थे। तब राज मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे। वो फिलिप्स 10 शो के ऑडिशन का काम संभाल रहे थे।
मंदिरा संग पहली मुलाकात के बारे में राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऑडिशन के टाइम मैनें उन्हें पहली बार देखा था। मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखी थीं, लेकिन इससे पहले ध्यान नहीं गया था।
इसके बाद दोनों की मुलाकात बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया। जब राज ने मंदिरा के साथ तीसरी मुलाकात की तो उन्हें एहसास हो गया कि वो उनसे प्यार करते हैं। राज ने इस पर कहा था कि हमारी मुलाकात अक्सर मुकुल आनंद के घर पर हुआ करती थीं। मुझे तब पता चल गया था वो मेरे लिए ही बनी हैं।
शादी के लिए नहीं तैयार थीं मंदिरा की फैमिली
वहीं मंदिरा राज के बारे में बात करते हुए कहती थीं कि वो एक साधारण और सच्चे इंसान हैं। उनके अंदर कुछ भी झूठा दिखावा नहीं। कुछ लोग नकाब के पीछे अलग होते हैं, लेकिन राज के साथ ऐसा नहीं है। उनको ऐसा कोई चेहरा नहीं।
भले ही राज और मंदिरा एक दूसरे को पसंद करने लगे थे, लेकिन ऐसा नहीं कि इनकी शादी उतनी आसान थीं। मंदिरा के परिवारवाले पहले इस शादी के पक्ष में नहीं थे। दरअसल, वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी एक फिल्म निर्देशक से हो, लेकिन सच्चे प्यार के आगे उन्हें भी हार माननी पड़ी और अंत में वो इस शादी के लिए तैयार हो गए।
शादी के 11 साल बाद मां बनीं थी मंदिरा
14 फरवरी 1999 को राज और मंदिरा ने सात फेरे लिए थे। शादी के 12 सालों बाद राज-मंदिरा माता-पिता बने थे। मंदिरा ने 2011 में एक बेटे को जन्म दिया, जिनका नाम वीर है। इसके अलावा 2020 में उन्होंने एक बेटी को गोद भी लिया था, जिसका नाम तारा कौशल बेदी है।