फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के पोस्टर को लेकर विवाद थमता नजर ही नहीं आ रहा है। इस बीच अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म निर्माता लीना को धमकी दी है। महंत ने कहा कि ‘क्या इच्छा है?’ तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मंगलवार को कहा कि जो गलती फिल्म मेकर ने की है, वो क्षमा योग्य है। उन्हें इसकी मांफी मिल सकती है। लेकिन अगर फिल्म रिलीज कर दी गई तो हम ऐसा माहौल पैदा कर देंगे, जिसे कोई संभाल नहीं पाएगा। मंहत ने आगे बोला कि सनातन धर्म, संस्कृति और हमारे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाना बेहद निंदनीय है।
राम की नगरी हनुमानगढ़ी के पुजारी ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि अगर हिंदू समाज सिर तन से जुदा करने पर उतारू हो गए तो जो इस तरह की बात करते है उनका देश में रहना दूभर हो जाएगा। पुजारी ने आगे कहा कि जिस तरह से हम बचपन में गड्डे-गुड़ियों के साथ खेलते थे, उससे कहीं ज्यादा हमारे सनातन धर्म के साथ खेला जा रहा है। पॉपुलैरिटी पाने के लिए हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है। और अब काली मां के मुंह में सिगरेट देने जैसा महापाप किया गया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो हिंदू समाज अपना सब्र का बांध तोड़ देगा। ऐसे में अगर हिंदू समाज सड़क पर उतर गया तो हमारे सबर की परीक्षा लेने वालों को दुनिया के किसी कोने में रहने की जगह नहीं मिलेगी।
अब काली पोस्टर के बढ़ते विवाद के बीच ट्विटर ने एक्शन लिया है। ट्विटर ने लीना मणिमेकलई के शेयर किए गए विवादित पोस्टर को हटा दिया है। डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को कनाडा में आयोजित किए गए प्रोजेक्ट अंडर द टेंट के तहत रिलीज किया गया था।
बता दें कि फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही उनके हाथ में LGBTQ का झंडा भी नजर आ रहा है। पोस्टर के रिलीज होते ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिसके बाद यूपी और दिल्ली में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।