90 के दशक की शुरुआत थी… साल था 1991…एक फिल्म आई थी साजन। फिल्म बड़ी ब्लॉक बस्टर हुई..और देखते ही देखते फिल्म के सितारे सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया। मगर इस फिल्म से दो और दिवाने हुए…वो भी एक दूसरे के लिए। ये दिवाने थे माधुरी दिक्षित और संजय दत्त। शादीशुदा संजय दत्त को फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी दिक्षित से प्यार हो गया था। वो माधुरी से शादी तक करना चाहते थे।
फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे। माधुरी और संजय दत्त का करियर पीक पर था। एक बाद एक कई सुपरहिट फिल्में इस जोड़ी ने दी। इसी बीच संजय दत्त ने अपनी पत्नी को माधुरी के लिए छोड़ दिया। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ था, लेकिन दोनों अलग रहने लगे थे। माधुरी दीक्षित संजय दत्त के साथ अपनी खूबसूरत लाइफ के सपने सजा रही थी, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि ये लव अफेयर उनसे क्या-क्या करवाएगा।
जब माधुरी को करना पड़ा नो प्रेग्नेंसी क्लॉज पर साइन-
1993 में माधुरी और संजय दत्त की एक फिल्म आई खलनायक। इस फिल्म को शुरु करने से पहले फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित से नो प्रेग्नेंसी कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुभाष घई को दोनों की अफेयर की खबर थी। उन्हें डर था कि कहीं माधुरी फिल्म के बीच में ही प्रेग्नेंट न हो जाए, इसलिए उन्होंने कुंवारी होते हुए भी माधुरी से नो प्रेग्नेंसी कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया। माधुरी इस तरह के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाली पहली अभिनेत्री थी।
जब आतंकवादी होने का लगा आरोप-
खलनायक रिलीज हुई और वो संजय दत्त के करियर की एक ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई। 1993 में संजय दत्त का करियर पीक पर था। उनके पास सब कुछ था, फिल्में, स्टारडम, और प्यार। लेकिन 1993 की एक घटना के बाद एक पल में संजय दत्त के हाथ से सबकुछ छिन गया।
12 मार्च 1993 में मुम्बई में सिलसिलेवार 12 बम धमाके हुए। इसमें 257 लोगों की मौत हुई और 1400 से भी ज्यादा लोग घायल हुए। पुलिस जांच कर ही रही थी कि अचानक अप्रैल 1993 में संजय दत्त को टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उनपर आरोप लगे थे कि उन्होंने ब्लास्ट के लिए भारी मात्रा में हथियार रखे थे। संजय दत्त पर आतंकवादी होने का आरोप लगा, वो जेल भेज दिए गए। इस एक आरोप ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव लाइफ को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। संजय दत्त पर आतंकवादी होने का आरोप क्या लगा, माधुरी ने उनसे किनारा करना ही बेहतर समझा।
संजय दत्त कहते है कि वो माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहता थे। जेल में गिरफ्तार होने के बाद जब उन्हें एक कॉल करने का मौका मिला तो उन्होंने माधुरी को ही फोन किया था, लेकिन उन्हें केवल ये जवाब मिला कि वो अब संजय से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है। संजय और माधुरी की राहें अलग हो गई, और संजय दत्त 2007 में ब्लास्ट में शामिल होने के आरोपो से बरी हो गए, लेकिन तब तक सब कुछ बदल गया था।
माधुरी दिक्षित ने 1999 में अमेरिका के सर्जन श्रीराम नेने से शादी कर ली और अब वो खुशहाल जिंदगी बिता रही है ,तो वहीं 2008 में मान्यता दत्त से शादी कर ली। ये संजय की तीसरी शादी थी, अब दोनों के दो बच्चे है।
आज माधुरी दिक्षित और संजय दत्त की राहें अलग है, दोनों 1993 के बाद 2019 में कलंक फिल्म में नजर आए थे। जो कभी एक दूसरे के बिना रहना नहीं चाहते थे, वो इस तरह से अलग होंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था। माधुरी संजय को ऐसे नाजुक मोड़ पर छोड़ देंगी ये तो शायद संजय ने भी नहीं सोचा होगा। इस प्रेम कहानी का अंजाम सबकी सोच से बिल्कुल अलग था।