पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। जबसे उनके पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी बेहद ही संगीन पोर्नोग्राफी के मामले में हुई, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे। 19 जुलाई से ही राज कुंद्रा इस मामले में जेल में बंद है और अब तक तो उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से होगी पूछताछ
इस बीच एक और नया मामला सामने आकर खड़ा हो गया है, जो शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ये मामला जुड़ा हुआ है, ठगी से जुड़ा हुआ। जिसको लेकर जांच करने के लिए लखनऊ पुलिस मुंबई जा पहुंची हैं। खबरों की मानें तो इस मामले में लखनऊ पुलिस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी मां से पूछताछ करेगी।
ये है पूरा मामला…
एक्ट्रेस शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर वेलनेस सेंटर के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगा। जिसको लेकर उनके खिलाफ लखनऊ में दो-दो FIR दर्ज कराई जा चुकी है। लखनऊ पुलिस इसकी जांच तेज करते हुए मुंबई जा पहुंची है। शिल्पा और उनकी मां से मामले में पुलिस पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि आयोसिस वेलनेस सेंटर शिल्पा शेट्टी की एक फिटनेस चेन है, जिसकी चेयरमैन वो खुद हैं। वहीं कंपनी में उनकी मां डायरेक्टर हैं।
आरोप ये लगे है कि आयोसिस स्लिमिंग स्किन सैलून और स्पा वेलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के लिए दोनों की कंपनी ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। पैसा लेने के बाद भी शिल्पा और उनकी मां ने कमिटमेंट पूरी नहीं की। मामले में पूछताछ करने के लिए मुंबई पुलिस एक महीने पहले ही शिल्पा और मां सुनंदा को नोटिस भेज दिया था।
मामले में दर्ज हुई 2 FIR
बीते साल जून में ज्योत्सना चौहान नाम के एक पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने वेलनेस सेंटर खोलने के नाम पर आयोसिस कंपनी के कई लोगों पर ढाई करोड़ रुपये ठगने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कंपनी के किरन वावा, विनय भसीन, अनिका चतुर्वेदी, इशरफिल, नवनीत कौर, आशा, पूनम झा समेत कई लोगों पर ये आरोप लगाए थे। आरोपों के अनुसार है कि सेंटर के लिए कई फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल हुआ। उद्घाटन में सेलिब्रेटी के आने की बात कही गई थी, लेकिन उससे कुछ समय पहले ही वो अपने वादे से मुकर गए।
दूसरी FIR हजरतगंज थाने में रोहित वीर सिंह ने दर्ज कराई। जिसको लेकर ही शिल्पा और उनकी मां को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा गया था। हालांकि, दोनों ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया।
DCP पूर्वी संजीव सुमन का कहना है ये मामला हाई प्रोफाइल है। इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है। सबूत मिलने पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जेल में ही बंद हैं पति राज कुंद्रा
गौरतलब है कि शिल्पा और उनका परिवार पिछले 20 दिनों से जबरदस्त विवादों में घिरे हैं। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की गिरप्तारी पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप के जरिए उसका प्रचार प्रसार करने के आरोप में की। इस मामले में ऐसे कई बड़े खुलासे हो चुके हैं, जो राज और शिल्पा की मुश्किलें कम करने की जगह बढ़ा ही रही है। फिलहाल राज कुंद्रा को 11 अगस्त तक जेल में ही रहना है।