नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना की जिंदगी से जुड़ी जानें कुछ दिलचस्प बातें

नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना की जिंदगी से जुड़ी जानें कुछ दिलचस्प बातें

2012 में विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने बॉलीवुड में एक काफी अच्छे मुकाम पर पहुंच गए है. आयुष्मान ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आयुष्मान उन एक्टर की लिस्ट में शामिल है, जिनकी एक्टिंग दर्शकों के दिलों को छू जाती है. फिल्म ‘अंधाधुध’ के लिए आयुष्मान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा जा चुका है. उन्होनें अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है. आइए जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

बचपन से ही आयुष्मान को था एक्टिंग का शोक

आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ में पैदा हुए है. उनका असली नाम आयुष्मान नहीं है. बचपन में उनका नाम निशांत रखा गया. बाद में उन्होनें अपना नाम बदलकर आयुष्मान रख लिया. आयुष्मान को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शोक था. बचपन में वो काफी पतले हुआ करते थे, जिसकी वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया करते थे. एक समय ऐसा भी था जब टीनएज में वो अपने लुक को लेकर काफी परेशान हो गए थे.

कुछ ऐसा रहा आयुष्मान का करियर

भले ही आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2012 में की हो. सबसे पहले 2002 में उन्होनें पॉपस्टार शो में हिस्सा लिया था, यहीं से उनके करियर की शुरूआत हुई थी. उस समय वो केवल 17 साल के थे. इसके बाद आयुष्मान ने एमटीवी (MTV) के मशहूर शो रोडीज के सीजन 2 में भी भाग लिया था, जिसको उन्होनें जीता था.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुष्मान ने रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया. इस रेडियो शो के दौरान आयुष्मान की मुलाकात करण जौहर से हुई. उन्होनें करण से अपने लिए एक्टिंग में एक मौका मांगा. करण ने उन्हें अपने ऑफिस का नंबर भी दिया. लेकिन उससे उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ. इसी बीच आयुष्मान ने कई जगह ऑडिशन दिए लेकिन वो कहीं भी सेलेक्ट नहीं हो पाए.

इसके बाद आयुष्मान को रघु राम के की वजह से एमटीवी के एक शो में वीजे बनने का मौका भी मिला. जिस वजह से आयुष्मान रघु राम को अपना गॉर्डियन एंजल मानते है. इसके बाद कई और जगह ऑडिशन दिए, जिस बीच उनको कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. जिसके बाद आयुष्मान ने बॉलीवुड में ना जाने का फैसला ले लिया और टेलीविजन में काम किया. आयुष्मान ने एक सीरियल में निगेटिव रोल किया.

आयुष्मान ने इसके बाद रियेलिटी शो में होस्टिंग की भी शुरूआत की. सबसे पहले उन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट में को-होस्ट बनने का मौका मिला. इसके अलावा आयुष्मान ऋतिक रोशन के जस्ट डांस शो में सोलो होस्ट भी बने. जहां से उनका करियर पूरी तरीके से बदल गया. इसके बाद आयुष्मान को विक्की डोनर फिल्म मिली, जहां से उनके बॉलीवुड करियर की शुरूआत हुई. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया. जिसको दर्शकों ने काफी पंसद किया. आयुष्मान को गाना गाने का भी काफी शोक है.

पहली ही फिल्म से आयुष्मान को बॉलीवुड में अच्छी पहचान मिल गई थी. हालांकि इसके बाद आयुष्मान की कई फिल्में ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’ और ‘हवाईज़ादा’ लोगों को कुछ खास पंसद नहीं आई. इसके बाद आयुष्मान को भूमि के साथ 2015 में ‘दम लगाकर हइशा’ नाम की फिल्म मिली. इसके बाद आयुष्मान के करियर में एक बार फिर से उछाल आ गया. आयुष्मान को इसके बाद ‘मेरी प्यारी बिंदू’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों में काम किया. जिसमें उन्होनें अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों को जीत लिया.

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधाधुध’ और ‘बधाई हो’ को दर्शकों ने खूब पंसद भी किया. दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. हाल ही में आयुष्मान की दोनों ही फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है. अंधाधुध के लिए आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला, तो वहीं बधाई हो को होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा उनके आयुष्मान की एक और फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’  भी आई, जिसमें आयुष्मान एक पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आए. 

2011 में की गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप से शादी

आयुष्मान की निजी जिंदगी की बात करें तो 2011 में उन्होनें अपनी गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप से शादी की है. दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. आयुष्मान और ताहिरा बचपन के दोस्त है और दोनों की फैमिली एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानती भी है. आयुष्मान और ताहिरा ने एक दूसरे का साथ हर मोड़ पर निभाया है. अभी हाल ही में ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. इस मुश्किल घड़ी में आयुष्मान ने अपनी पत्नी का बखूबी साथ निभाते हुए लोगों के लिए प्रेरणा बन गए थे. आयुष्मान और ताहिरा के 2 बच्चें भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here