बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उनकी 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जहां आमिर खान की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ देती है तो वहीं इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। छुट्टियों वाले दिनों में आमिर की फिल्म अपना दम दिखा सकती थी इसके बावजूद मेकर्स को भारी-भरकम नुकसान ही पहुंचा है।
आमिर खान और करीन कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके बावजूद फिल्म को छुट्टियों का कोई फायदा नहीं मिल पाया है। पहले ही दिन फिल्म ने सिर्फ 11.7 करोड़ रूपये का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन सबसे कमजोर बिजनेस किया। रिलीज के तीसरे दिन यानि सेकंड सैटरडे को फिल्म ने मात्र 9 करोड़ रूपये का ही कारोबार किया है। वहीं रविवार के दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सा मुनाफा हुआ। जबकि सोमवार को यानी की 15 अगस्त के छुट्टी वाले दिन सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की। यानी की कुल 18 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।
फिल्म को भुगतना पड़ सकता है इतना नुकसान
वहीं फिल्म के अब तक की कलेक्शन की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा सिर्फ 45-46 करोड़ तक का ही कारोबार कर पाई है। आमिर की फिल्म पांचवें दिन भी 50 करोड़ क्लब में शामिल होने में नाकामयाब रही है। हालांकि अब तक का कलेक्शन देखते हुए लग रहा है कि फिल्म 70-80 करोड़ तक का ही कारोबार कर पाएगी। ये फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन फिल्म की कमाई ना होने के कारण तकरीबन 100 करोड़ का नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
इसलिए फिल्म को मिल रहा कम रिस्पॉन्स
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। मालूम हो कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसे लोग पहले ही देख चुके है। फिल्म लगातार सुर्खियों में बायकॉट को लेकर भी ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा आमिर खान के पिछले विवादित बयानों को लेकर भी फिल्म को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
फिल्म में दिखे ये लीड रोल
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर लीड रोल में है। जबकि मोना सिंह आमिर खान की मां के किरदार में नजर आ रही है। फिल्म में मोना सिंह की एक्टिंग की खूब तारीफें की जा रही है।