ऐसे समय में जब कोई भी नई फिल्म थिएटर में लंबे वक्त से रिलीज नहीं हो पा रही, ओटीटी पर एक और मूवी आ गई है। जिसका मजा लोग घर बैठे ही उठा सकते हैं। फिल्म का नाम है मिमी। जिसमें लीड रोल में कृति नजर आ रही हैं। कृति का आज जन्मदिन भी है। उनके बर्थडे से कुछ ही घंटों पहले ये मूवी रिलीज की गई। साथ में पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।
वैसे तो मिमी फिल्म को 30 जुलाई को रिलीज किया जाना था। लेकिन मेकर्स ने आनन फानन में इसे 26 जुलाई को ही रिलीज कर दिया। वजह है इसका ऑनलाइन लीक होना। जी हां, रिलीज से 4 दिन पहले ही मिमी ऑनलाइन लीक हो गई। जिसके चलते मूवी के मेकर्स ने इसे सोमवार शाम को रिलीज करना पड़ा। आप नेटिफ्लिक्स या फिर जियो सिनेमा में इस फिल्म को देख सकते हैं।
ऐसी है फिल्म की कहानी
ये फिल्म सेरोगेसी के मुद्दे पर बनाई गई है। जिसमें कॉमेडी के साथ साथ एक मैसेज देने की भी कोशिश की गई। बात फिल्म की कहानी की करते हैं। राजस्थान के एक छोटे से शहर में रहने वाली मिमी (कृति सेनन) का सपना है मुंबई में जाकर हीरोईन बनने का। लेकिन उसके लिए ये आसान नहीं होता। बीच में आती है पैसों की समस्या। इस बीच भानु (पंकज त्रिपाठी) उसे उसका ये सपना पूरा करने की उम्मीद दिखाता है।
भानु पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर होता है। वो भारत आए एक अमेरिकन जोड़ी जॉन और समर का ड्राइवर है। जॉन और समर अपने बच्चे के लिए एक सोरोगेट मदर की तलाश कर रहे होते हैं, जिसके बारे में भानु को पता चल जाता है। उसकी सोरेगेट मदर की तलाश आकर खत्म होती है मिमी पर। भानु इसके लिए मिमी के आगे प्रस्ताव रखता है, जिसके लिए वो मान भी जाती है। उसको लगता है ऐसा करने पर उसको लाखों रुपये मिलेंगे, जिससे वो अपने सपने को पूरा कर सकती है। हालांकि वो इसके बारे में अपने घरवालों को नहीं बताती और चोरी-छिपे रह रही होती है।
लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब अमेरिकन कपल को पता चलता है कि मिमी के कोख में पल रहे बच्चे को बीमारी है, जिसकी वजह से वो उस बच्चे को लेने से मना कर देता है। इसके बाद मिमी की लाइफ में बड़ा भूचाल। उसके घरवालों को प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चल जाता है। इसके बाद कहानी में आगे क्या होता है? मिमी इन मुश्किलों से कैसे निकलती है? वो अपने कोख में पल रहे बच्चे और अपने एक्ट्रेस बनने के सपने में से किसे चुनती है? ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
किरदारों की एक्टिंग कैसी है?
बात फिल्म के किरदारों की एक्टिंग की करें तो कृति सेनन मिमी के अपने रोल में जम रही हैं। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उनकी एक्टिंग में दम होता है। बात पंकज त्रिपाठी की करें कोई भी किरदार क्यों ना हो, पंकज त्रिपाठी अपने रोल में हर बार छा जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। भानु के किरदार में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग जबरदस्त है। इसके अलावा बाकी किरदारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
तमाम किरदारों की एक्टिंग को दमदार है, लेकिन डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के मामले में ये फिल्म थोड़ी कमजोर लग रही है। एक समय के बाद फिल्म लंबी और बोझिल लगने लगती है। मूवी में परम सुंदरी और रिहाई दे जैसे ए आर रहमान के गाने भी जान डाल दी।
सोशल मीडिया पर मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर मिमी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने इसका रिव्यू करते हुए लिखा- ‘कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का एक अच्छे संयोजन के साथ ये फिल्म बनाई गई। मिमी कृति सेनन के करियर सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। कृति का अद्भुत प्रदर्शन और सुंदरता इस में भव्य रूप से देखने को मिल रहा है। फिल्म के क्लामेक्स सीन को देखकर रोना आ गया।’
एक दूसरे यूजर ने इसे साल 2021 की अब तक की बेस्ट फिल्म बताया। उन्होंने लिखा- ‘मिमी 2021 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। कृति सेनन ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी और पंकज त्रिपाठी आप तो कमाल हो सर।’