जानिए क्यों करोड़ो रूपये होने के बावजूद खेती-बाड़ी करते हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र

Superstar Dharmendra farming
Source- Google

बॉलीवुड के कई एक्टर है जो हिट होने के बाद अपनी पुराने ज़िन्दगी को छोड़ हाई-फाई ज़िन्दगी जी रहे हैं. ये एक्टर  बड़े आलीशान बंगले या घर में रहते हैं और लग्जरी कारों में ट्रेवल करते हैं साथ ही इनका पहनाव भी कुछ इस तरह का जो फैशन बन जाता हैं लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड में एक ऐसा सुपरस्टार है जिसके पास करोड़ो रूपये हैं लेकिन इसके बावजूद वो खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

70-80 के दशक के सुपरस्टार है ये एक्टर 

जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं उस एक्टर का नाम धर्मेंद्र है जो 70-80 के दशक के सुपरस्टार बने और उन्हें बॉलीवुड का ‘ही मैन’ कहा जाता है. धर्मेंद्र ने साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म रोमांटिक फिल्म थी लेकिन धर्मेंद्र अपनी एक्शन फिल्मों की वजह से मशहूर हुए और उनके एक्शन को देखते हुए ही उन्हें बॉलीवुड के ‘ही मैन’ का टैग दिया गया.

धर्मेंद्र के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और इस बीच उन्होंने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी और इस शादी से उनके 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल विजेता और अजीता है. जहाँ विजेता और अजीता फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं तो वहीं सनी देओल और बॉबी देओल का इंडस्ट्री में काफी अच्छा-खासा नाम है. वहीं फिल्मों में काम करते हुए धर्मेंद्र का हेमा मालिनी से प्यार हो गया है और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया. धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही एक्ट्रेस संग दूसरी शादी कर ली और इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.

वहीँ  धर्मेंद्र की कुल नेट वर्थ 335 करोड़ रुपये और ये एक्टर बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार हैं लेकिन इतना पैसा होने के बावजूद धर्मेंद्र लोनावाला स्थित फार्महाउस में खेती-बाड़ी का काम करते हैं और आये दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेती-बाड़ी की वीडियो शेयर करते रहते हैं.

जानवरों की देखभाल और ऑर्गेनिक खेती करते हैं सुपरस्टार 

धर्मेंद्र यहाँ पर जानवरों की देखभाल और ऑर्गेनिक खेती करते हैं. धर्मेंद्र के फार्महाउस में सैकड़ों गायें हैं इसी के साथ वो अपने फार्म पर सब्जियां उगाते और खाते हैं. आपको बता दें, एक बार धर्मेंद्र ने खेती करने और गाय-भैंस पालने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं गोबर नहींं उठाता, तबत तक मेरा दिन शुरू नहीं होता. इस बात आप समझ सकते हैं उन्हें इन सब कामों में कितना मजा आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here