सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने हर उम्र के एक्टर के काम किया है. जहाँ अमिताभ बड़े परदे पर हिट हैं तो वहीं छोटे परदे पर भी सुपरहिट हैं और हर एक्टर का सपना होता है कि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करें लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर नसीरुद्दीन शाह अमिताभ को पसंद नहीं करते हैं और ये ही वजह हैं कि शायद इन दोनों ने साथ काम नही किया. वहीं आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको नसीरुद्दीन शाह और अमिताभ बच्चन से जुड़े विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- फिल्म, अवार्ड और बॉयफ्रेंड के लिए इन एक्ट्रेस के बीच हुई थी तगड़ी लड़ाई.
अमिताभ को महान एक्टर नहीं मानते नसीरुद्दीन शाह
दरअसल, एक्टर नसीरुद्दीन शाह को अभद्र कमेंट्स के लिए जाना है और ऐसा ही कमेंट उन्होंने अमिताभ बच्चन से पहले राजेश खन्ना, अनुपम खेर और विराट कोहली को लेकर किया था. वहीं अमिताभ बच्चन को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कमेंट किया था कि वो अमिताभ को महान एक्टर नहीं मानते हैं और ये कमेंट उन्होने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दिया.
एक मीडिया इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह अमिताभ को लेकर कहा कि अमिताभ बच्चन ने तो कोई ग्रेट फिल्म नहीं बनाई साथ ही ये भी कहा कि वो अमिताभ की फिल्म शोले जिसे ग्रेट कहा जाता है उस फिल्म को ग्रेट फिल्म नहीं मानते है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म मजेदार हैं लेकिन ग्रेट नहीं. नसीरूद्दीन शाह ने दो फिल्मों का नाम गिना कर कहा फिल्म मजेदार है ग्रेट नहीं है.
नसीरूद्दीन शाह ने ये भी कहा कि एक्टर दिलीप को इंडस्ट्री में बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है लेकिन अमिताभ का ऐसा कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं है जो उन्हें महान बनाए. एक्टर दिलीप ने ग्रेट हैं क्योंकि उनकी फिल्मों की चॉइस बहुत बढ़िया थी लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्मों में ग्रेट वाली कोई बात नहीं है.
राजेश खन्ना को भी बताया था घटिया एक्टर
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को ‘घटिया एक्टर’ कहा था और ये बयान उन्होंने तब दिया था जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था. वहीं इस बात से गुस्साईं राजेश खन्ना की पत्नी यानी डिंपल कपाड़िया ने नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब भी दिया. डिंपल ने कहा था, ‘अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो इस दुनिया से जा चुके आदमी का तो सम्मान करिए’. वहीँ इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना के परिवार से माफी भी मांगी थी.
आपको बता दें, नसीरुद्दीन शाह भारतीय फिल्म जगत के सबसे अनुभवी एक्टर्स में से एक है. नसीरुद्दीन शाह ने साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘स्पर्श’, ‘आक्रोश ‘और ‘बाजार’ जैसी यादगार फिल्में में भी काम किया है. लेकिन अपन बयानों की वजह से वो अक्सर विवादों में रहते हैं.
Also Read- जब रेखा की बेइज्जती होने पर अमिताभ ने कर दी एक शख्स की पिटाई.