बॉलीवुड में तीनों खान का अलग ही रुतबा रहा है। चाहे वो शाहरुख हो या फिर सलमान या आमिर इन तीनों खान का ही स्टारडम जबरदस्त रहा है। पिछले 25 सालों से ये तीनों खान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। यूं तो अब इन तीनों स्टार की उम्र 55 साल के पार हो गई, बावजूद इसके इनकी ब्रांड वैल्यू नए कलाकारों से कहीं ज्यादा है। कमाई के मामले में भी तीनों खान आज भी किसी से पीछे नहीं। फिल्में हो या फिर Advertisement शाहरुख, सलमान और आमिर इससे करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। लेकिन इन तीनों खानों में सबसे अमीर आखिर कौन हैं? आखिर किसके पास कितनी प्रॉपटी हैं? आइए आज इसके बारे में जान लेते हैं…
शाहरुख खान
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की। रिपोर्ट पर गौर करें तो पता चलता है कि साल 2021 में शाहरुख खान के पास 5100 करोड़ की कुल संपत्ति है। उनका नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर के करीब का बताया गया है। एक महीने में शाहरुख 12 करोड़ से ज्यादा और एक साल में 240 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करते हैं।
शाहरुख के पास भारत के साथ साथ दुबई और लंदन में भी कई प्रॉपर्टीज भी है। उनका अलीबाग में भी फॉर्महाउस है। इसके अलावा शाहरुख का मुंबई में घर ‘मन्नत’ है, जिसकी कीमत करीबन 250 करोड़ है। शाहरुख बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। साथ ही वो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं।
सलमान खान
अब आते हैं ‘भाईजान’ सलमान खान की संपत्ति पर। सलमान की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हैं। लोगों के बीच उनका क्रेज सर चढ़कर बोलता है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान खान की लगभग 360 मिलियन डॉलर है यानी 2304 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। सलमान फिल्मों के साथ ही एड, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया से खूब कमाई करते हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस के होस्ट भी हैं, जिससे उनकी करोड़ों में कमाई होती हैं।
शाहरुख की ही तरह सलमान के पास भी देश-विदेश में कई प्रॉपर्टीज हैं। पनवेल में उनका फॉर्म हाउस है। सलमान खान का मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 114 करोंड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। सलमान खान के पास खुद का बीइंग ह्यूमन ब्रांड है। वो कई ब्रांड के एंबेसडर भी हैं।
आमिर खान
अब बात करते हैं बॉलीवुड के मिस्टर Perfectionist यानी आमिर खान की। आमिर खान फिल्मों को लेकर चुनिंदा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान भले ही साल में एक फिल्म करते हो, लेकिन उनकी यही फिल्म जबरदस्त बिजनेस करती है। आमिर खान की कुल संपत्ति 1562 करोड़ बताई जाती है। एक फिल्म के लिए आमिर 50 से 60 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं। फिल्मों के साथ ही आमिर एड के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं। एक एड के लिए 10-12 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
मुंबई में आमिर का एक आलीशान बंगला हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा है। यही नहीं सिर्फ देश में ही आमिर के 22 मकान हैं। यूपी के हरदोई में आमिर का पुश्तैनी घर भी है। साथ ही खेत और बगीचे भी हैं। इनकी कुल कीमत 30 करोड़ के आसपास है।
साथ ही अमेरिका में भी आमिर का 75 करोड़ का बंगला है। आमिर का भी खुद का प्रोडक्शन हाउस है।